युद्ध की तैयारी में ड्रैगन? ताइवान को पूरी तरह से घेरने में लगा, भेजे 26 फाइटर जेट और 7 नेवी शिप

ताइपे: चीन-ताइवान के बीच संघर्ष (China-Taiwan Tension) और तनातनी लगातार जारी है. चीन की पैनी नजर ताइवान पर टिकी हुई है. चीन ने फिर ताइवान की धरती पर अपनी हरकत तेज कर दी है. ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने दो दिनों तक चीन के 26 सैन्य विमानों और 7 नौसैनिक जहाजों को ट्रैक किया है. उन्होंने जानकारी दी कि चीनी जहाजों को गुरुवार यानी 20 जुलाई सुबह 6 बजे से शुक्रवार 21 जुलाई सुबह 6 बजे के बीच ट्रैक किया गया है.

MND ने आज यानी शुक्रवार को कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (पीएलएएएफ) के 6 सैन्य विमान और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के 5 जहाजों को ताइवान के आसपास ट्रैक किया गया था. खोजे गए विमानों में से 13 ने मध्य रेखा को पार किया या ताइवान के एयर डिफेंस जोन (ADIZ) के दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी क्षेत्र में प्रवेश किया.

ADIZ में ट्रैक किए गए विमानों में एक हार्बिन BZK-005 टोही (RECCE) ड्रोन, चार सुखोई Su-30 फाइटर जेट, पांच शेनयांग J-16 फाइटर जेट, दो चेंगदू J-10 फाइटर जेट और एक हार्बिन Z-9 पनडुब्बी रोधी युद्धक हेलीकॉप्टर शामिल थे. BZK-005 मध्य रेखा के सुदूर उत्तरी भाग को पार कर गया था. Z-9 हेलीकॉप्टर को ADIZ के पूर्वी भाग में पाया गया. MND ने कहा कि हमने इस स्थिति पर पूरी नजर बनाई थी. हमने वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों को तैनात करके जवाब दिया.

China News: तो ढीली पड़ रही है शी जिनपिंग की सत्ता पर पकड़? अचानक लाखों लोग छोड़ने लगे पार्टी, जानें वजह

युद्ध की तैयारी में ड्रैगन? ताइवान को पूरी तरह से घेरने में लगा, भेजे 26 फाइटर जेट और 7 नेवी शिप

चीन ने जुलाई में अब तक ताइवान के आसपास 332 सैन्य विमान और 139 नौसैनिक जहाज भेजे हैं. सितंबर 2020 से, बीजिंग ने मध्य रेखा पर और ताइवान के ADIZ के अंदर सैन्य विमानों और नौसैनिक जहाजों की तैनाती के रूप में “ग्रे ज़ोन रणनीति” का उपयोग तेजी से किया है. दोनों देशों के बीच तनातनी  अमेरिकी स्पीकर के दौरे के बाद तेज हुई है. पेलोसी के दौरे के बाद चीन का गुस्सा लगातार बढ़ता गया. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने कहा कि हम चीन के आगे नहीं झुकेंगे. लोकतंत्र की रक्षा हमेशा जारी रहेगी.

Tags: China-Taiwan, World news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *