ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर है. यहां यार्ड में खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में आग लग गई. आग से एक कोच 80 फीसदी जल गया है. यह ट्रेन वाराणसी से ग्वालियर आई थी. नगर निगम उपायुक्त और फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस साफ-सफाई के लिए यार्ड में खड़ी थी. स्टाफ ने उसके स्विच ऑफ नहीं किए थे. ट्रेन के सिस्टम में करेंट दौड़ रहा था. कोच के एसी भी ऑन थे. लगातार बिजली चालू रहने की वजह से वहां शॉर्ट सर्किट हो गया. इस शॉर्ट सर्किट से उसकी छत जल गई और फिर आग नीचे तक आ गई. उसमें कपड़े जल गए. लेकिन, कंबल बच गए. क्योंकि वो नीचे दबे हुए थे. कोच 80 फीसदी जल चुका है. इसकी जानकारी एक बाबा ने दी. उसने एक स्कूटर वाले से कहा कि जाकर तुरंत स्टेशन पर बता दे. स्कूटर वाले ने हम सभी को इस घटना की जानकारी दी. समय से सूचना मिलने पर हमारी रेस्क्यू टीम भी समय पर मौके पर पहुंच गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. एक-कोच से दूसरा कोच लगा हुआ था. पूरी ट्रेन में आग लग जाती.
.
Tags: Gwalior news, Indian Railways, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 16:21 IST