यात्रीगण ध्यान दें! पश्चिम रेलवे की कई ट्रेन होंगी निरस्त, सफर से पहले देख लें लिस्ट  

रितिका तिवारी/भोपाल. निशातपुरा डी केबिन में प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है, जिसके कारण इस रूट की कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इनमें से कुछ ट्रेन संत हिरदाराम नगर से शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजेनेट होंगी. पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल में संत हिरदाराम नगर और निशातपुरा के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है.

इस काम के चलते निरस्त की गईं कुछ गाड़ियों को संत हिरदाराम नगर पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे ने इन ट्रेनों के यात्रियों से अनुरोध किया कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की स्थिति पता करके ही यात्रा करें.

ये ट्रेनें होंगी निरस्त
19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 12.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शॉर्ट ओरिजेनेट होगी एवं भोपाल- संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 12.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शॉर्ट ओरिजेनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस 12.01.2024 से 15.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी.
19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शॉर्ट ओरिजेनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
09199 उज्जैन-भोपाल स्‍पेशल 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
09200 भोपाल-उज्जैन स्‍पेशल 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शॉर्ट ओरिजेनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

Tags: Bhopal news, Indian Railways, Local18, Train news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *