यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब कासगंज से सीधा काठगोदाम का सफर हुआ आसान, मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन

Now direct train will be available from Kasganj to Kathgodam district

कासगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज से काठगोदाम जाने वाले यात्रियों के खुशखबरी है। अब जिले से डायरेक्ट काठगोदाम के लिए ट्रेन मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पर्व के मद्देनजर मुंबई से वाया काठगोदाम तक एक साप्ताहिक ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। साथ ही समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। फिलहाल चार फेरों के लिए ट्रेन चलाकर प्रयोग किया जाएगा। सफलता मिली तो रेलवे आगे भी फेरे बढ़ाने पर विचार करेगा।

ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 8, 15, 22 एवं 29 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। बोरीवली 11:46 बजे, वापी से 13:24 बजे, बड़ोदरा से 16:38 बजे, रतलाम से 20:25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.35 बजे, हिंडौन सिटी से 3:20 बजे, अछनेरा से 05:55 बजे, मथुरा से 7 बजे, हाथरस सिटी 7:44 बजे, कासगंज से 9:10 बजे, बदायूं से 09:48 बजे, बरेली से 10:50 बजे, बरेली सिटी से 11:05 बजे, इज्जतनगर से 11:25 बजे, लालकुंआ से 13:15 बजे तथा हल्द्वानी से 13:50 बजे छूटकर काठगोदाम 14:30 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: मैडम! पति बहुत प्रताड़ित करता है… सबक सिखा दो, बस जेल मत भेजना; पत्नी की कहानी सुन पुलिस भी चकरा गई

वापसी में 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 9, 16, 23, 30 नवंबर को काठगोदाम से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी। हल्द्वानी से 17:52 बजे, लालकुंआ से 18:33 बजे, इज्जतनगर से 20:08 बजे, बरेली सिटी से 20:23 बजे, बरेली से 20:50 बजे, बदायूं से 21:31 बजे, कासगंज से 22:40 बजे, हाथरस सिटी से 23:50 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ेंः- सचिन हत्याकांड: अफवाह फैलाई… झूठा मुकदमा दर्ज कराया, ससुरालीजन ने साक्ष्य मिटाए; हकीकत सुनकर सभी रह गए सन्न

दूसरे दिन मथुरा 01:15 बजे, अछनेरा से 02:35 बजे, भरतपुर से 03:10 बजे, कोटा से 6:45 बजे, बड़ोदरा से 14:45 बजे, तथा बोरीवली से 20:10 बजे छूटकर मुंबई सेंट्रल 20:55 बजे पहुंचेगी। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह एक जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *