रामकुमार नायक, रायपुरः रेलयात्रियों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द और 5 ट्रेनों का मार्ग में बदलाव किया गया है. यह सभी ट्रेनें अलग अलग तारीखों में रद्द रहेंगी और परिवर्तित मार्ग में चलेंगी. नॉन इंटरलॉकिंग का काम 19 दिसंबर, 2023 तक किया जा रहा है.
रेलवे विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, रद्द होने वाली गाडियां
1. दिनांक 03, 07, 10, 14 एवं 17 दिसम्बर 2023 को तिरुपति से चलने वाली गाड़ी संख्या 12482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2. दिनांक 05, 09, 12, 16 एवं 19 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर- तिरुपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3. दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4. दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई सेंट्रल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
रेलवे विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
1. दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को तिरुनेलवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद-काजीपेट- बल्हारशाह होकर रवाना होगी.
2. दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर चलने वाली गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी.
3. दिनांक 13 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को कोरबा चलने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेणिगुंटा जंक्शन-धोने-काचीगुडा-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपळखुटि-नागपुर होकर रवाना होगी.
4. दिनांक 11 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को कोचुवेलि चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-पिंपळखुटि-मुदखेड-निजामाबाद-काचीगुडा-धोने-रेणिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी.
5. दिनांक 10 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – विजयनगरम- दुव्वाडा- विजयवाड़ा होकर रवाना होगी.
.
Tags: Indian Railway news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 12:00 IST