यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने चलाई त्योहार स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़िए किन-किन स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी

Railways has started festival special train read here through which stations it will pass

स्पेशल ट्रेन।
– फोटो : फाइल



विस्तार


रेल प्रशासन ने दीपावली व छठ पूजा पर्वों को देखते हुए त्योहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने भगत कोठी से दानापुर रेलवे स्टेशन के मध्य 04811/04812 विशेष ट्रेन को मंगलवार से शुरू किया है। यह विशेष ट्रेन बृहस्पतिवार सुबह टूंडला पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन के चलते से क्षेत्रीय लोगों का खासा लाभ मिलेगा।

यह त्योहार विशेष ट्रेन आठ नंवबर को भगत कोठी राजस्थान से शाम 5.20 बजे चलेगी, जो जोधपुर, गोटन, मेड़तारोड, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा जंक्शन, जयंपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट होते हुए नौ नवंबर की सुबह 4.05 बजे टूंडला पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: शादीशुदा पर आया युवक का दिल, मौका देखकर भगा ले गया; पति को भनक तक न लगी… दुखड़ा सुन पुलिस भी चकराई

टूंडला में पाचं मिनट के ठहराव के बाद इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा जंक्शन होते हुए शाम साढे़ चार बजे दानापुर बिहार पहुंचेगी। दानापुर से शाम 6.45 बजे चलकर उसी मार्ग से होते हुए रात्रि 9.50 बजे टूंडला पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: प्रेमी युगल ने होटल में लिया कमरा, फिर आने लगीं चीखने की आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ खून से लथपथ मिले दोनों

वहीं टूंडला से पांच मिनट के ठहराव के बाद रात्रि 11.15 बजे भगत कोठी पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिसमें 10 स्लीपर, आठ सामान्य, दो एसएलआर डिब्बे होंगे। प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह ट्रेन आठ नवंबर से 30 नंबर के मध्य चार चक्कर करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *