आगरा. महाशिवरात्रि के दिन जहां मंदिरों में श्रद्धालु शिव भक्त महादेव मंदिरों पूजा-पाठ कर रहे थे तभी आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेहताब बाग के अंदर जाकर ताज महल के सामने जलाभिषेक किया. कार्यकर्ताओं ने यहां कपूर जलाकर आरती की. शिव त्रिशूल और डमरू के साथ शिव नृत्य भी किया. हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह ताज महल नहीं बल्कि भगवान शिव जी का मंदिर तेजो महालय है.
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि हमारा मानना है कि दुनिया जिसे ताज महल कहती है; वह वास्तव में शिव मंदिर ही है. इसलिए महासभा ने यहां पूजा-अर्चना की है. उन्होंने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल उपाध्यक्ष पवन बाबा के द्वारा महाशिवरात्रि पर मेहताब बाग के अंदर टिकट लेकर पहुंचे थे. यहां से कार्यकर्ताओं ने डमरू, त्रिशूल, पूजा सामग्री, कपूर, धूप बत्ती इत्यादि लेकर ताजमहल के सामने पहुंचे और विधि-विधान के साथ सर्वप्रथम गंगाजल से स्थान पवित्र करने के बाद धूपबत्ती कपूर को एक दिए में रखकर अग्नि के साथ पूजा की.
बम-बम भोले, बम-बम भोले करते हुए शिव नृत्य और तांडव किया
प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि यहां कार्यकर्ताओं ने तेजो महालय की आरती कर बम-बम भोले, बम-बम भोले करते हुए शिव नृत्य और तांडव किया. मेहताब बाग में सुरक्षा कर्मियों द्वारा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि हम लगातार ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए आ रहे हैं. हर वर्ष किसी न किसी रूप में हम जलाभिषेक और आरती कर रहे हैं. आज ताजमहल शुक्रवार होने कारण बंद था तो तेजो महालय के दर्शन मेहताब बाग में बाबा पवन द्वारा किए गए और विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई है.
.
Tags: Agra news today, Agra taj mahal, Hindi news, Hindu Mahasabha, Mahashivratri, Taj mahal, UP news, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 19:18 IST