अनुज गौतम/सागर. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाएंगे. जबकि बिग बी का जन्मदिन उनके चाहने वालों के लिए किसी पर्व से कम नहीं होता है. यही वजह है कि बिग बी के जन्मदिन पर उनके फैंस जश्न में डूबे नजर आते हैं. ऐसे ही उनके दीवाने सागर में भी है. जिन्होंने अपने रेस्टोरेंट की एक दीवार अमिताभ बच्चन के लिए डेडिकेटेड कर दी. इस दीवार पर केवल अमिताभ की ही तस्वीरें नजर आती हैं. इनमें उनकी सुपरहिट फिल्मों के पोस्टर के साथ ही सुपरहिट किरदारों की तस्वीर भी सजी हुई हैं. जबकि पिछले 8 सालों से इस रेस्टोरेंट में केवल अमिताभ बच्चन के ही गाने गुनगुनाए जाते हैं.
रेस्टोरेंट के मैनेजर चंद्रेश सिंह जाटव ने बताया कि डॉक्टर योगेंद्र सैनी अपनी पढ़ाई के दौरान मुंबई गए हुए थे. जुहू में फ्लैट लिया था. इसी दौरान उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात हुई, तो वह उनके अंदाज और स्वभाव के कायल हो गए. इसके बाद वह उनके ही हो गए. डॉक्टर योगेंद्र सैनी ने तभी सोचा कि सागर में अमिताभ बच्चन के नाम से कुछ न कुछ ऐसा जरूर करेंगे जो कुछ हटकर हो. पहले उन्होंने होटल देवयोग खोला और उसके बाद जब रेस्टोरेंट तवा शुरू किया, तो एक दीवार अमिताभ बच्चन डेडिकेट कर दी.
ग्राहकों के साथ करते हैं सेलिब्रेट
अभी इस रेस्टोरेंट को उनके बेटे अर्जुन सैनी संभाल रहे हैं, लेकिन डॉक्टर योगेंद्र सैनी के द्वारा अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ग्राहकों को रेस्टोरेंट में स्पेशल डिस्काउंट दिया जाता है. इस बार 11 अक्टूबर पर आने वाले सभी ग्राहकों को 25% का डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही रात में केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया जाएगा. बता दें कि यह रेस्टोरेंट सागर शहर के मुख्य कटरा बाजार में स्थित है.
फेमस पोस्टर लगे हैं दीवार पर
बहरहाल, रेस्टोरेंट की दीवार अमिताभ बच्चन की फेमस फिल्मों की तस्वीरें लगी हैं, जिसमें कुली, दीवार, शोले, बागवान, अमर अकबर एंथोनी, सुहाग, जंजीर , शहंशाह , नमक हलाल, देश प्रेमी, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, हम, जमीर आदि शामिल हैं. इसके अलावा कई फेमस डायलॉग वाली भी तस्वीरें हैं जिसमें अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की दीवार फिल्म का डायलॉग ‘मेरे पास मां है…’ को खास जगह दी गई है.
.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 19:06 IST