यह भक्त गरीब लोगों को निशुल्क करवाता है मां वैष्णों देवी की यात्रा, जानें वजह

मोहित भावसार /शाजापुर: तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए मैं आया मैं आया जोता वालिए. शाजापुर के मां वैष्णो देवी भक्त मंडल के संस्थापक रामकरण मंडलोई और उनकी टीम के द्वारा वर्ष 2005 से इस यात्रा की शुरुआत की गई थी, तब से लेकर आज तक यह भक्त मंडल गरीब और असमर्थ व्यक्तियों को मां वैष्णो देवी के दर्शन करवाता है.

रामकरण मंडलोई  ने कहा कि  इस यात्रा की शुरुआत 2005 से हुईं. यह यात्रा ऐसे गरीब, असमर्थ लोगों के लिए होती हैं जो मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की इच्छा तो रखते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति  की वजह से दरबार तक पहुंच नहीं पाते है . मां वैष्णों देवी भक्त मंडल इस यात्रा के लिए शाजापुर जिले से किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं लेता है. समिति के लोग ही आपस में राशि एकत्रित करके पूरी यात्रा करवाते हैं.

ड्रा के माध्यम से होता है चयन
श्री मंडलोई के मुताबिक भक्त मंडल का 200 भक्तो का लक्ष्य रखता हैं. 200 भक्तों को मां के  दर्शन हर साल करवाता हैं. भक्तो का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाता हैं. जिन भक्तो का सिलेक्शन हो जाता हैं उन्हीं को यह भक्त मंडल मांके दर्शन करवाता हैं और जिन भक्तो का चयन नहीं हो पता हैं उन्हें अगले साल के लिए छोड़ दिया जाता हैं. खास बात यह  हैं कि जो भक्त एक बार इस यात्रा का हिस्सा बन जाता हैं उसे दुबारा मौका नहीं दिया जाता हैं. यह यात्रा हर वर्ष 20 फ़रवरी को शहर से रवाना होती हैं जो  3 से 4 दिन में दुबारा शाजापुर लौटती हैं. इस यात्रा में भक्तो के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जाती हैं.

इस साल 171 भक्तो का बुलावा,4 मार्च 2024 को रवानगी
इस वर्ष इस यात्रा में 171 भक्त मां के दरबार में मत्था टेकने के लिए 4 मार्च से रवानगी लेगें जो कि 9 मार्च पुनःलौटेंगे.माँ वैष्णो देवी भक्त मंडल हर पूर्णिमा को शाजापुर के प्रसिद्ध राज़राजेश्वरी मंदिर में कन्या भोज का भी आयोजन करता हैं, जिसमे शहर की कन्याओं की पूजन कर उन्हें भोजन करवाती हैं. इसी के साथ नवरात्रि की नवमी पर यह भक्त मंडल बड़े पैमाने पर हलवे की प्रसादी का वितरण भी करता हैं.

कोरोना के समय यात्रा पर लगा ब्रेक, समिति के सदस्यों ने निभाई परंपरा
2005 से शुरु हुईं निशुल्क वैष्णो देवी भक्त मंडल की यात्रा का सिलसिला कभी थमा नहीं. लेकिन पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस यात्रा में भक्त शामिल नहीं हुए केवल भक्त मंडल के करीब 20 से 25 सदस्यों ने मां के दरबार में पहुंचकर इस का निर्वाहन किया जो की अब तक जारी हैं.

Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *