यह परिवार पूरे शहर में बांट रहा फ्री में मिठाई, दीपक भी दे रहा; जानें वजह

दीपक पाण्डेय/खरगोन. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी और उत्साह का माहौल है. 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन को और खास बनाने के लिए रामभक्त जुटे हुए है. रामजी की भक्ति में डूबा ऐसा ही एक परिवार मध्य प्रदेश के खरगोन में मौजूद है. यह परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर इतना खुश है कि पूरे शहर में मिठाइयां बांट रहा है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं शहर के व्रजराज डेवलपर्स जयकिशन महाजन के परिवार की. उनके तीनों पुत्र नटवरलाल, कृष्ण लाल एवं रतनलाल महाजन परिवार सहित शहर भर में घूम-घूम कर हर एक दुकान जाकर मिठाई, दीपक, बाती और जय श्री राम लिखा गमछा बांट रहे हैं.

दुल्हन की तरह सजा नगर
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा है. एक-एक गली मोहल्ला श्री राम के ध्वज और भगवा पताकाओं से सरोबार है. कुंदा नदी के तट पर शहरवासी रोजाना गंगा की तर्ज पर आरती के साथ दीपदान कर रहे हैं. 22 तारीख को राम मंदिरों में पूजा अर्चना, अनुष्ठान और विशाल भंडारा होना है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Ram Mandir

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *