आकाश कुमार/ जमशेदपुर. ऑफिस हो या पार्टी फॉर्मल जूते ऐसे हैं जो आप कहीं भी पहन कर जाए तो आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देती है.लेकिन कई बार फॉर्मल जूते काफी महंगे आते हैं.जो लोगों के बजट के बाहर होते हैं.ऐसे में आज हम आपको जमशेदपुर शहर के कुछ कर ऐसे लोकेशन के बारे में बता रहे हैं.जहां पर जाकर आप मात्र 250 रुपए के अंदर एक से बढ़कर एक वैरायटी के फॉर्मल जूते की खरीदारी कर सकते हैं.
खास उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए लोग जमशेदपुर के चार लोकेशन में खास कानपुर से बने हुए जूते बेच रहे हैं. पहले बर्मामाइंस नीमड़ी रोड , दूसरा साकची गोल चक्कर के समीप, तीसरा जीआरडी टाटा रोड के समीप और चौथा एमजीएम रोड के समीप.यह जूता देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और कीमत मात्र 250 रुपए है.
20 से अधिक वैरायटी के जूते उपलब्ध
लोकल 18 को बताते हुए संचालक शाहिद ने बताया कि वे लोग हर साल जमशेदपुर में यह दुकान लगाते हैं. इस साल भी उनकी टीम करीब 20 से भी अधिक वैरायटी के जूते लेकर आए हैं.जो साइज 6 नंबर से लेकर 10 नंबर तक है.कम कीमत होने का यह कारण है कि यह सारे जूते कानपुर के फैक्ट्री से डायरेक्ट लेकर आते हैं.जिसके कारण इसकी कीमत काफी कम हो जाती है. जूता खरीदने आए देव ने बताया कि वह हर साल एक अलग डिजाइन का जूता खरीदते हैं और करीब दो से ढाई साल तक आराम से यह जूते चल जाते हैं और मात्र 250 रुपए में ही मिलते हैं तो ज्यादा खर भी नहीं लगता है.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 10:05 IST