यहां 1-2 नहीं 81 लोगों को भेजा गया जेल, नए साल के लिए बनाया था स्पेशल प्लान

हाइलाइट्स

अब जेल में बीतेगा नया साल, भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद
गंडक नदी में बालू के अंदर मिली शराब से भरी ड्रम, ड्रोन से हुई छापेमारी
गोपालगंज में चेकपोस्ट पर शराबियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में शराब के नशे में डांस करने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल नए साल के पूर्व संध्या गोपालगंज पुलिस और उत्पाद टीम ने मिलकर 27 शराब तस्कर समेत 81 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें यूपी से शराब पीकर बिहार में प्रवेश करते ही डांस करनेवाले तीन युवक भी शामिल हैं. कुछ ऐसे यात्री भी पकड़े गए, जो शराब पीकर यात्री बसों में सफर कर रहें थे. उत्पाद टीम और पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्करों और पियक्कड़ों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार की शाम जेल भेज दिया. अब इन सभी लोगों का नया साल जेल में बीतेगा.

वहीं, दूसरी तरफ बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में गंडक नदी के रेतीली जमीन के अंदर ड्रम में छिपाकर रखे गए 5600 लीटर अर्धनिर्मित शराब को जब्त कर नष्ट किया गया है. ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाकर उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि यहां शराब तस्कर ड्रोन उड़ने के बाद दियरा इलाके से होकर फरार हो गए. उत्पाद पुलिस ने शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर उसमें आग लगा दी. इलाके में नाव से ड्रोन की मदद से सर्च अभियान जारी रखा गया है.

उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस की विशेष अभियान में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 14 शराब तस्कर और 18 शराबी शामिल हैं. जबकि 402 लीटर देसी और 34 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम की कार्रवाई में 49 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. इनमें 13 शराब तस्कर और 36 शराब पीनेवाले शामिल हैं. उत्पाद टीम की कार्रवाई भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद किया गया है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gopalganj news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *