यहां होने जा रहा हैं 9 दिवसीय श्री राम कथा,अयोध्या आचार्य करेंगे कथा वाचन 

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.श्री राम कथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है. साथ ही यह मनुष्य का सही मार्गदर्शन भी करती है. जो मनुष्य सच्चे मन से श्रीराम कथा का श्रवण कर लेता है, उसका लोक ही नहीं परलोक भी सुधर जाता है. मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है और बहुत सत्कर्मों के बाद ही मनुष्य का जीवन मिलता है. काली मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने उक्त बातें कही.

समिति की अध्यक्ष सरोजनी देवी ने कहा कि झुमरी तिलैया शहर के सामंतो काली मंदिर के प्रांगण में काली मंदिर महिला समिति के द्वारा 3 से 11 दिसंबर तक श्री राम कथा का आयोजन किया गया है. 9 दिवसीय कथा के पहले दिन इंदरवा तालाब से कलश यात्रा,श्याम बाबा पथ अड्डी बंगला रोड होते हुए दुर्गा मंडप स्टेशन काली मंदिर होते हुए सामांतो काली मंदिर पहुंचेगी.

दोपहर 2 से शाम 5 तक होगा प्रवचन
उन्होंने आगे कहा कि इसमें 108 महिलाएं कलश लेकर चलेंगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अयोध्या के प्रवचनकर्ता जगतगुरु रामानुचार्य एवं स्वामी गोपालाचार्य महाराज श्री राम कथा वाचन करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर एक हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था को लेकर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. आयोजन को लेकर शहर के प्रमुख सड़कों पर तोरण द्वार भी बनाए जा रहे हैं. वही कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं का दरबार भी सजाया जाएगा.

अखंड ज्योत के साथ काली महोत्सव का भी आयोजन
सरोजनी देवी ने बताया कि 9 दिवसीय श्री राम कथा के समापन के पश्चात दो दिवसीय अखंड काली महोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें 12 दिसंबर को दिन 11 से अखंड ज्योत के साथ 13 दिसंबर की शाम 5 बजे तक विभिन्न भजन मंडली और धार्मिक संगठनों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *