मोहन ढाकले/ बुरहानपुर.मध्य प्रदेश को ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है. प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ऐतिहासिक मंदिर सबसे अधिक है. बुरहानपुर के राजघाट पर 150 साल पुराना भगवान शनिदेव का एक प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर की खासियत यह है कि एक ओर से हनुमान जी की प्रतिमा तो दूसरी तरफ से शनि देव की प्रतिमा दिखाई पड़ती है. यहां पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के भक्त भी दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर में शादी, व्यापार और बच्चों के लिए भक्त मन्नते मांगने पहुंचते हैं. यहां मन्नत पूरी होने पर हनुमान जी को सिंदूर और शनि महाराज को काले उड़द और तेल चढ़ाया जाता है.
मंदिर समिति के अजय उदासीन से जब लोकल 18 से कहा कि यह मंदिर हमारे पूर्वजों द्वारा बनाया गया है. ये मंदिर करीब 150 साल पुराना है. यहां पर एक ओर से शनि देव और दूसरी तरफ से हनुमान जी की प्रतिमा है. इस प्रतिमा की खासियत यह है कि हनुमान जी की प्रतिमा के पीछे शनिदेव की है. जिन भक्तों पर शनि देव का प्रभाव पड़ता है. इस मंदिर में भक्त हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की भी पूजा अर्चना करते हैं. जिससे उनका प्रभाव कम होता है. इसलिए यह प्रतिमा की स्थापना की गई है.
ताप्ती नदी के तट पर स्थित है मंदिर
हनुमान जी और शनिदेव का मंदिर ताप्ती नदी के तट पर स्थित है. यहां पर भक्त मंगलवार और शनिवार के दिन दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचते हैं. शनि अमावस्या के दिन भक्त सूर्य पुत्री मा ताप्ती में स्नान कर शनिदेव का पूजन करते हैं. जिससे उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 16:50 IST