दीपक पाण्डेय/खरगोन. अगर आप भी नए कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं और किसी सस्ते बाजार की तलाश में है तो खरगोन के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पहुंच जाएं. यहां कपड़ों की बंपर सेल लगी हुई है. कम दाम में यहां आपको क्वालिटी वाले एक से बढ़कर एक वैरायटी के कपड़े और आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी.
बता दें कि इस सेल में कपड़ों की कीमत मात्र 100 से शुरू है और ज्वेलरी की कीमत 10 रुपये से स्टार्ट है. खास बात यह कि कपड़ो में 100 से 450 रुपये में सारी वैरायटी मिल जाएगी. जबकि आर्टिफिशियल ज्वेलरी में 10 से शुरू होकर 550 रुपये के भीतर हर आइटम आप यहां खरीद सकते हैं.
10 रुपये में ज्वेलरी
दुकान की ऑनर निहारिका दांगी ने बताया कि इस सेल में मात्र 100 से 250 रुपये में लेडीज़ कुर्ता मिल जाएगा. 200 रुपये में लोअर, 200 रुपये में रेडीमेड ब्लाउस, 250 से 350 रुपये में गाउन, 450 में नायरा का कुर्ता-पैंट मिल जाएगी. इसके अलावा बच्चों के कपड़े भी बिल्कुल सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं. ज्वेलरी की बात करें तो 10 रुपये से शुरू होकर 550 रुपए तक उपलब्ध है. सभी ज्वैलरी आइटम यूनिक हैं, जो बाजार में इस कीमत में शायद ही मिलें.
लोकेशन और टीकमिंग
दरअसल, आभूषण बाय ज्योति फर्म द्वारा जैन धर्मशाला में बच्चों एवं महिलाओं के कपड़ों सहित ज्वेलरी की सेल लगी है. 24 जनवरी से यह सेल शुरू हुई है जो 28 जनवरी तक चलेगी. सुबह 10 से रात 9 बजे के बीच आप यहां आकर खरीदारी कर सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 21:06 IST