अभिलाष मिश्रा/इंदौर: गणेश चतुर्थी के दिन से ही जगह-जगह गणेश उत्सव की धूम है. जहां गली-गली में और घर-घर में गणपति बप्पा विराजमान किए गए हैं. जगह-जगह गणपति बप्पा की पूजा आराधना का क्रम भी लगातार जारी है. वही इंदौर के जयरामपुर कॉलोनी के गणपति बप्पा काफी अनोखे और खास हैं, जो की इंदौरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. इंदौर शहर में पहली बार ऐसे गणपति आए हैं.
बता दें कि इंदौर के इतिहास में पहली बार 108 गणेशजी की मूर्ति को बंगाली कलाकारो ने मिलकर बनाया है. जो आकार में बेहद बड़ी और खास है. मूर्ति का निर्माण करने वाले बंगाली कलाकार शिवपाल ने कहा कि गणेशजी की बड़ी मूर्ति आसानी से बनाई जा सकती है. लेकिन 108 मूर्ति के हर रूप को बनाना काफी मुश्किल हैं. बता दें की पहली बार इंदौर की जयरामपुर कॉलोनी में एक ही पंडाल में अलग-अलग रूपों में 108 गणेश मूर्तियों की स्थापना की गयी है.
108 गणेश प्रतिमाएं
11 बाय 30 फीट की प्रतिमा में 108 गणेशजी हैं, साथ ही 19 फीट ऊंचे शिवलिंग भी पंडाल के ऊपर विराजें हैं. यहीं 10 फीट के नंदी और त्रिशूल के भी दर्शन भक्तों को यहां हो रहे हैं. शहर के अन्य स्थानों पर भी गणेशोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी जगह अलग-अलग रूपों में भव्य पंडालों में गणेशजी के दर्शन श्रद्धालु कर रहे हैं.
लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र
पर इंदौर के जयरामपुर कॉलोनी में एक ही पंडाल के नीचे एक साथ विराजे 108 गणेश वाली विशाल प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बता दें किशहर में 19 सितंबर से गणेशोत्सव के दिन से ही कई तरह के सामाजिक सरोकार से जुड़े काम व सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर भर में हो रहे हैं. उसी कड़ी में इंदौर की जयरामपुर कॉलोनी में भी 108 मूर्तियां वाली गणेश जी की भव्य प्रतिमा को भक्तों के दर्शनों के लिए विराजमान किया गया है.
एक साथ गणपति के कई रूपों के हो रहे दर्शन
जहां समिति की ओर से अनिल ने बताया कि गणपति बप्पा से लोगों की भारी आस्था जुडी हुई है. गणपति बप्पा की लीलाएं और झांकियां इतनी अनोखी हैं कि बप्पा के किसी एक रूप को देखकर मन नहीं भरता. यही कारण है की इस बार हमने गणपति बप्पा की 108 मूर्तियां वाली भव्य प्रतिमा को विराजमान किया है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. जहां दर्शन करने के अलावा लोग यहां पर पहुंचकर वीडियो और रील भी बना रहे हैं. वही बप्पा के साथ सेल्फी लेने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है.
.
Tags: Indore news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 16:05 IST