यहां है एकादश मुखी हनुमान जी की दुर्लभ प्रतिमा, भगवान के 11 मुख के होते हैं एक साथ दर्शन

रिपोर्ट- रवि पायक
भीलवाड़ा. हनुमानजी की बहुत सारी मूर्ति आपने देखी होंगी. एक मुखी से लेकर पंचमुखी हनुमान की आपने पूजा भी की होगी. लेकिन क्या ऐसी मूर्ति देखी है जिसके 11 मुख और 22 भुजाएं हों. ऐसा ही एक दुर्लभ मूर्ति वाला मंदिर राजस्थान में है. ये मंदिर बहुत मन्नत वाला है.

राजस्थान अपने रीति रिवाजों, रियासतों और शौर्य गाथाओं के लिए जाना जाता है. यहां कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं. इन्हीं में से एक है भीलवाड़ा का हनुमान मंदिर जो एकादश मुखी हनुमान के नाम से प्रसिद्ध है. ये मंदिर पूरणदास जी की बगीची में स्थित है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है एकादश मुखी यानि ग्यारह मुखी हनुमान. मूर्ति में हनुमान के 11 मुख और 22 भुजाएं हैं. कहते हैं यहां हनुमान जी के दर्शन कर लेने से 11 अवतारों और उनकी शक्तियों का फल भक्तों को एक साथ मिल जाता है.

111 साल पुराना मंदिर
इस मंदिर के पुजारी शिष्य आदित्य दास हैं. उन्होंने बताया यह बगीची करीब 111 साल पुरानी है और इसमें स्थापित ये मूर्ति दुर्लभ है. पूरे भारत से यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. आदित्य दास बताते हैं हमारे दादा गुरु रमाकांत दास जी महाराज ने इस प्रतिमा की यहां स्थापना करवाई थी. पूरे राजस्थान में यह एकमात्र 11 मुखी हनुमान मूर्ति है. हनुमान जी महाराज के रुद्ररूपी 11 मुख और 22 भुजाएं हैं.

ये भी पढ़ें- आपके ग्रह नक्षत्र बताएगा ये पार्क, यहां लगे हैं 27 तरह के पेड़, जानिए इनका पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व

भगवान के 11 अवतार
पूरण दास जी की बगीची के महंत आशुतोष दास ने बताया भगवान हनुमान के ये 11 मुख भगवान के 11 अवतारों के प्रतीक हैं. इसमें गणेश, ब्रह्मा, विष्णु, श्रीराम, शिव, हयग्रीव, वराह, हनुमान, नृसिंह, के साथ पक्षियों के राजा गरुड़ और भगवान शिव का अवतार भैरवनाथ भगवान के मुख शामिल हैं. भक्त एक ही मूर्ति में भगवान के 11 अवतारों के दर्शन यहां करते हैं.

Tags: Bhilwara news, Hanuman Temple, Local18, News 18 rajasthan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *