दुनिया में कई अजीबोगरीब नियम-कानून हैं, जिनके बारे में जानकर हम हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक कानून चीन में है. वहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवानों को कई तरह की सहूलियतें दी गई हैं. लेकिन सबसे खास है कि उनके परिवार की सुरक्षा. यहां तक कि सैनिक की बीवी की रखवाली की जिम्मेदारी भी सरकार की होती है. अगर किसी ने उसके साथ चक्कर चलाने की कोशिश की, तो जेल जाना पड़ेगा. इससे पहले कि पति कुछ करें, सरकार बड़ा एक्शन लेगी और उस शख्स को तुरंत जेल भेज देगी. बकायदा चीन के कानून में इसका प्रावधान किया गया है.
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक शख्स को इसी अपराध के लिए 10 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. इस शख्स ने ड्यूटी पर तैनात एक जवान की पत्नी के साथ डेटिंग की थी और अवैध संबंध बनाए थे. चीन के आपराधिक कानून के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति यह जानते हुए कि वह पीएलए सैनिक का जीवनसाथी है, न तो शादी कर सकता है और न ही किसी तरह का संबंध बना सकता है. यहां तक कि डेटिंग भी नहीं कर सकता. अगर किसी ने ऐसा किया तो तीन साल तक जेल हो सकती है. सजा इतनी कठोर है, क्योंककि चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अनुसार, राज्य न केवल एक सैनिक की शादी को विशेष सुरक्षा देता है, बल्कि उनके सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए भी बाध्य है.
कुछ साल पहले तक साथ काम करते थे दोनों
रिपोर्ट के मुताबिक, मा नाम के एक शख्स की मुलाकात 2022 में युआन से हुई. दोनों कुछ साल पहले तक साथ काम करते थे. लेकिन इसी बीच युआन की शादी पीएलए के जवान से हो गई. दोनों के बीच दूरियां बन गईं. मगर 2022 में जब दोनों मिले तो मा उससे प्यार कर बैठे. जब युआन ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसका पति पीएलए सैनिक है, तो मा ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. दोनों ने रिश्ते भी बनाए. बाद में जब युआन को लगा कि ये गलत है, उसने मा को रोमांटिक रिश्ते तुरंत खत्म करने को कहा. हालांकि, एक महीने बाद दोनों ने फिर डेट किया. क्योंकि मा ने कहा कि वह युआन को मिस कर रहे थे. युआन भी उसके साथ रहने को तैयार हो गई.
पति से सीसीटीवी देखा तो खुल गई पोल
युआन को लगा कि शायद पति को समझाकर मामला खत्म कर लेगी. उसने तुरंत अपने सैनिक पति से तलाक लेने को कहा, जिससे उसे संदेह हो गया कि युआन का किसी से अफेयर चल रहा है. जब वह घर लौटा तो उसने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें पत्नी की बेवफाई पकड़ी गई. मामला कोर्ट पहुंचा. अदालत में मा ने स्वीकार कर लिया कि वह युआन से प्यार करता है. उसके साथ रहना चाहता है. इसके बाद कोर्ट ने मा को 10 महीने कैद की सजा सुनाई. उसे कम सजा दी गई क्योंकि इस अपराध में सैनिक की पत्नी युआन भी भागीदार थी.
इसलिए बनाया गया ऐसा कानून
यह कानून बनाते वक्त कहा गया है कि सैनिक आम तौर पर घर से बहुत दूर रहते हैं और अपने परिवार की देखभाल नहीं कर सकते. इसलिए, उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उनकी शादी को नष्ट करना अनैतिक और आपराधिक है. उनकी शादी खतरे में पड़ने से सैनिकों की मानसिकता प्रभावित होगी और सेना की लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाएगी. इसलिए सरकार उनकी देखभाल करेगी.
.
Tags: China Army, China news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 15:40 IST