यहां से लेंगे ट्रेनिंग तो फटाक से मिलेगी नौकरी…नहीं लगेगा एक भी रुपया, अभी कीजिए आवेदन

सावन कुमार/बक्सर: दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है और इसके साथ तालमेल बिठाना लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. वक्त आ गया है तकनीक के साथ कौशल निखारने का. समय की सुई तेजी से आगे बढ़ रही है और तकनीकी युग का लगातार विस्तार हो रहा है. इस आधुनिक युग के साथ तालमेल बिठाना बेहद जरूरी है. कई छात्र नामचीन कॉलेजों में तकनीक के अलग-अलग फील्ड में दक्षता हासिल कर रहें हैं. वहीं जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र हैं, वो इससे पीछे रह जाते हैं. ऐसे में बक्सर के इटाढी गांव स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में कई तकनीकी विषयों का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां नामांकन का सिलसिला शुरू हो चुका है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है.

इस प्रशिक्षण केंद्र में कई नई तकनीकी कोर्स को जोड़ा गया है, जो पूरे बक्सर के लिए नया है. इस केंद्र के प्रबंधक कृष्णा कुमार बताते हैं कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में पांच कोर्स को शामिल किया गया है. साथ हीं तीन नए कोर्स को शामिल किया गया है. जिसमें प्रोजेक्ट इंजिनियर 5G नेटवर्क, सोलर एलईडी टेक्नीशियन और मशीन मेटेनेंस टेक्नीशियन का कोर्स शामिल किया गया है. इस कोर्स का प्रशिक्षण बिल्कुल नि: शुल्क दिया जाएगा. जिन युवकों को नई तकनीक सीखना है, वे इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं और अपनी तकनीकी क्षमता को विस्तार दे सकते हैं. इसे रोजगार का भी अवसर प्रदान होगा.

1 अप्रैल से नए बैच की होगी शुरुआत
कृष्णा कुमार ने बताया कि इस बैच की शुरुआत एक अप्रैल से शुरू होगी. यह सिर्फ मुफ़्त ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि इससे रोजगार भी है. दिल्ली सहित एनसीआर की कई कंपनियों के साथ टाई अप है. जो छात्र अच्छा करेंगे, उनकी नौकरी 100 परसेंट तय है. यहां जो छात्र ट्रेनिंग लेने आएंगे उनकी शैक्षणिक योग्यता 10th पास होनी चाहिए. वहीं उम्र सीमा 18 से 40 से अधिक नहीं होनी चाहिए. यहां कंप्यूटर लैब की भी सुविधा उपलब्ध है. महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई के साथ ब्यूटीशियन का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके लिए अलग से क्लास रूम की व्यवस्था की गई है.

Tags: Buxar news, Job, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *