यहां सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा पेटभर भोजन, हर रोज 800 लोग आते हैं खाना खाने

जीतू सागर/अमरोहा. रोटी इंसान की सबसे बड़ी जरुरत होती है. दो वक्त की रोटी के लिए इंसान सुबह से उठकर रात तक भागता फिरता है. वहीं, किसी के पास इतना भोजन होता है कि वह खाने के बाद बचे अन्न को बाहर फेंक देता है. ऐसे में यदि कोई भूखे जरूरतमंद को सम्मान के साथ भोजन करा दें तो वह व्यक्ति उस जरूरतमंद के लिए किसी फरिश्ते या देवदूत से कम नहीं है. ऐसे ही एक रसोई के बारे में आज हम आपको बताएंगे जो अमरोहा में चलती है. ये रसोई मात्र पांच रुपये में गरीब और जरूरतमंदों को पेट भरकर भोजन कराती है.

श्रद्धा रसोई को चलाने वाले संचालक अरविंद सिद्धू का कहना है कि बस से उतरने वाले लोग परेशान रहते हैं. इसलिए हमने श्रद्धा रसोई चालू की है और लोगों को 5 रुपए में भरपेट खाना देते हैं. बड़ी तादाद में जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जाता है. ये रसोई गजरौला के चौपला पर श्रद्धा रसोई के नाम से चलती है. चौपाल पर अधिकांश शहर के लोग आकर बसों से उतरते हैं. जिसकी वजह से वह खाने के लिए दर-दर भटकते हैं और उन लोगों को काफी परेशानी होती है. उनका दर्द देखते हुए अपनी टीम के साथ मिलकर चौपला पर श्रद्धा रसोई शुरू की और 5 रुपए में लोगों को भरपूर खाना खिलाना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्हें कई बार आसपास के लोगों ने अवार्ड भी दिया.

अस्पतालों में भी भेजा जाता है खाना
गजरौला चौपला पर लगने वाली श्रद्धा रसोई के संचालक अरविंद सिद्धू ने बताया कि आसपास के अस्पतालों में जो मरीज आते हैं और उनके साथ परिवार आते हैं. उनके लिए भी हमारे द्वारा अस्पताल तक खाना भिजवाया जाता है. 2018 में इसकी शुरुआत की थी. तब से इसी सेवा भाव के साथ ये काम कर रहे है.आज इसका लाभ 800 से अधिक लोग रोज उठा रहे हैं. खाना सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक खिलाया जाता है. इसके लिए भारी मात्रा में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, और कभी-कभी तो काफी लंबी लाइन भी लग जाती है.

.

FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 10:55 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *