यहां सिर्फ ₹15 में मिल रहा भरपेट खाना, पूड़ी, सब्जी और आचार का उठाएं लुत्फ

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे के द्वारा किफायती दर पर जनता भोजन के नाम से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें मात्र 15 रुपये में यात्रियों को 7 पीस पूड़ी, सब्जी और आचार मिलेगा. रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा आईआरसीटीसी स्टॉल एवं कैटरिंग स्टॉल पर उपलब्ध कराई जा रही है.

धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर स्टॉल संचालकों को पर्याप्त मात्रा में जनता भोजन के पैकेट रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से साधारण कोच के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जनता भोजन की शुरुआत की गई है. स्टेशन पर जनता भोजन मिलने वाले स्टॉल भी उसी अनुरूप स्थापित किए गए हैं जो ट्रेन के लगने के बाद जनरल डब्बे के आसपास हो.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर अलग-अलग स्टॉल से करीब 150 पैकेट से अधिक जनता भोजन लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को यदि जनता भोजन प्राप्त करने में परेशानी का सामना होता है तो वह स्टेशन प्रबंधक और वाणिज्य प्रबंधक से इसकी शिकायत कर सकते हैं.

समय-समय पर जनता भोजन के क्वालिटी की होती है जांच
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर खास तौर पर सुबह में पड़ोसी राज्य बिहार से मजदूरी करने कोडरमा पहुंचने वाले मजदूरों को काफी कम कीमत पर जनता भोजन उपलब्ध हो रहा है. समय-समय पर स्टेशन और मंडल स्तर के अधिकारी जनता भोजन के क्वालिटी की जांच करते हैं. उन्होंने बताया कि स्टॉल संचालकों को यात्रियों को गर्म और ताजा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *