यहां सजा गर्म कपड़ों का मार्केट, बच्‍चों और महिलाओं के लिए है खास कलेक्शन

 अनंत कुमार/गुमला.झारखंड के गुमला शहर में ठंड शुरू होते ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है.न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक जा चुका है और शाम में बेजोड़ ठंड पड़ रही है.तो ठंड को देखते हुए अगर आप गर्म कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं.तो आजाइए जिला मुख्यालय के लोहरदगा रोड स्थित उपेंद्र गैरेज के पास तिब्बत के शरणार्थियों के पोताला मार्केट में. तिब्बतियों द्वारा निर्मित कपड़े ठंड से निजात पाने में कारगर है. जो यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध है.

पोताला मार्केट के संचालक उग्येन तेनजिन ने कहा  कि भारत चीन युद्ध से पूर्व तिब्बत स्वतंत्र देश था. लेकिन 1959 में चीन ने तिब्बत पर जबरन कब्जा कर लिया. तब हमारे पूर्वज अन्य लोग वहां से भाग कर अपने आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के साथ भारत में शरणार्थी के रूप में शरण लिए.अब वे भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा ,हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला सहित भारत के अन्य क्षेत्रों में रहते हैं.

बच्चों से लेकर महिलाओं के लिए खास कलेक्शन
उग्येन तेनजिन ने कहा कि 2015 ई से गुमला में ठंड के मौसम में गरम कपड़ा का स्टॉल लगा रहे हैं. हमारे पास बच्चों से लेकर बड़े महिलाओं सभी के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध है. बच्चों का सूट 250-620 रुपए तक, जैकेट व स्वेटर 650- 850 रूपए तक व लोअर 250- 350 रुपए तक, वहीं महिलाओं का जैकेट व स्वेटर 750 – 1200 रुपए तक, पुरुषों का जैकेट व स्वेटर 1100 – 2500 रुपए व लोअर 450 – 650 रुपए तक उपलब्ध है.इसके अलावा हमारे यहां टोपी, मफलर,जूता ,मोजा इत्यादि भी उचित मूल्य पर उपलब्ध है. यह कपड़े हमलोग खुद से दिल्ली में निर्मित कपड़े हैं,जो ठंड में कारगर है,जिससे ठंड का एहसास नहीं होता है. यह बिल्कुल रुई की तरह सॉफ्ट होता है और दिसंबर और जनवरी जैसे कर्कश ठंड मे भी आपको पसीने छुड़ा देगा.

स्वेटर वाले जूते से पोचु भी
यहां पर आपको स्वेटर वाले चप्पल और जूते भी मिलेंगे.जिससे आपके पैर भी ठंड के मौसम में काफी गर्म रहेंगे.आप इसे घर पर पहन सकते हैं.इसके अलावा महिलाओं के बीच फिलहाल पोचु भी काफी ट्रेंडी है. पोचु दिखने में शॉल की तरह लगता हैपर यह स्वेटर है.यह शॉल स्वेटर दोनों का काम करता है.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *