यहां शुरू हुई पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा, 3 लाख लोग पहुंचेगें

अरविंद शर्मा/भिण्ड :अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा आज भिण्ड जिले में होने जा रही है. कथा के एक दिन पहले सोमवार को महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं के द्वारा दंदरौआ धाम में कलश यात्रा निकाली गई.इस कथा में आज तीन लाख लोग आने की उम्मीद है.

जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में सोमवार दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई. यात्रा में रामदास महाराज रथ पर सवार होकर निकले, जिसमे 151 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाए. मंगलवार को प्रदीप मिश्रा की द्वारा दोपहर 12 बजे से शिवमहापुराण की कथा सुनाई जाएगी, जिसमें  करीबन तीन लाख से ऊपर लोग आने का अनुमान लगाया जा रहा है.इनको बैठने के लिए तीन विशाल पंडाल लगाए गए है जहाँ महिलाओ की अलग पुरुषों के लिए अलग व्यवस्था कराई गई और वीआईपी लोगो को अलग बैठने की व्यवस्था की गई है.इसके अलावा फिलहाल सुरक्षा के लिए चारो तरफ जवान तैनात कर दिए गए.राष्ट्रीय संत प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिवमहापुराण की कथा का आयोजन 28 तारीख से 2 दिसंबर तक किया जाएगा.

वाहनो के लिए यहां बनाई पार्किंग
मंदिर में अधिक भीड़ आने की उम्मीद लगाते हुए इस वजह से श्रद्धालुओं के लिए चार वाहन पार्किंग बनाई गई हैं. जिसमें भिंड और मेहगांव तरफ से आने वाले लोगों पर के लिए चिरौल के पास और मेन रोड पर पार्किंग बनाई गई है. वहीं ग्वालियर और गोहद तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं लिए मडरोली मोड के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

कथा सुनने के लिए ऐसे जा सकते हैं
अगर आप भी प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा सुनना चाहते हैं तो भिंड जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम जाने के लिए आप भिंड के मेहगांव कस्बे में जाना होगा. यहाँ से एक मौ कस्बे के मार्ग पर पहुँचना होगा यहाँ करीबन 20 किलोमीटर आगे दंदरौआ धाम मंदिर का मार्ग पर पहुंच जाएंगे, जहां आप प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा का आनंद ले सकते हैं.

Tags: Bhind news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *