जितेन्द्र कुमार झा/लखीसराय: जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यदि शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में हैं तो प्राइवेट कंपनियों में योग्यता के अनुसार जॉब पाने का बेहतर मौका है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय के सहयोग से 29 सितंबर को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन होने जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को डीआरसीसी परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेला में क्वेस कोर्प्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी वेयर हाउस और असेंबली लाइन ऑपरेटर के 20 पदों पर युवाओं को जॉब ऑफर करेंगे.
15 हजार तक चयनित युवाओं को मिलेगा प्रारंभिक वेतन
जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार ने बताया कि जॉब के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है.12वीं पास युवाओं को अधिक तवज्जो दिया जाएगा. जॉब कैंप में उम्मीदवारों की नियुक्ति वेयर हाउस स्टॉफ और असेंबली लाइन ऑपरेटर के लिए होगी. जिसमें शारीरिक मापदंड 165 सेंटीमीटर होना जरूरी है.
चंद्रजीत कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा. यह पूरी तरीके से नि:शुल्क होगा. चयनित युवाओं को 13,500 से लेकर 15 हजार तक की सैलरी दी जाएगा. युवाओं को देश के विभिन्न शहरों में काम करने का मौका मिलेगा.
चयनित युवा को देश के अलग-अलग शहरों में करेंगे काम
जिला नियोजन कार्यालय के कर्मी चंद्रजीत कुमार ने बताया क कंपनियां स्वयं की चयन प्रक्रिया अपनाते हुए नियुक्त करेंगे और जिन युवकों का चयन साक्षात्कार के बाद चयन हो जायेगा, उनको तीन माह तक जमुई जिला में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसे बाद प्लेसमेंट के तौर पर कंपनियों में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा कुल 20 रिक्तियां दर्शाई गई हैं. चयनित युवओं को नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, अहमदाबाद जैसे शहरों के अलावा कर्नाटक में काम करने का मौका मिलेगा.
इच्छुक आवेदकों से अपील करते हुए कहा कि वह 29 सितंबर को डीआरसीसी में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा इत्यादि डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचे और रोजगार हासिल करने का अवसर का लाभ उठाएं. इसमें नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. नियोजन के शर्तों के लिए वो स्वयं जिम्मेदार होंगे.जिला नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेंगे.
.
Tags: Bihar News
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 21:37 IST