यहां लगेगा फ्री हेल्थ कैंप, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का भी होगा चेकअप

आशुतोष तिवारी/रीवा: कैंसर के मरीजों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है. रीवा शहर में निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन होना है. यह आयोजन 24 और 25 फरवरी को होगा. इस शिविर में कई प्रकार के कैंसर मरीजों की जांच होगी. उसका उपचार भी किया जाएगा. शिविर को लेकर स्वास्थ विभाग के द्वारा कैसी तैयारी की जा रही है, इस विषय में आज खुद मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने समीक्षा की है. उपमुख्यमंत्री रीवा शहर के कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में अयोजित कैंसर शिविर सम्बंधित बैठक में शामिल हुए और शिविर को सौ प्रतिशत सफल बनाने अधिकारियों को निर्देष दिए.

कैंसर रोग की जांच और उपचार के लिए 24 एवं 25 फरवरी को रीवा में शिविर का आयोजन होगा. इसके बाद 26 फरवरी को शहडोल में शिविर लगाया जाएगा. मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कार्यक्रम के बारे में कहा कि यह शिविर शहर के कृष्णाराज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. इस शिविर को इंदौर के डॉक्टर दिगपाल धारकर आयोजित करेंगे. डॉ धारकर पिछले कई वर्षों से कैंसर के बड़े शिविर लगा रहे है. शिविर में बड़े विशेषज्ञों को लाया जाएगा है. सबसे पहले इस शिविर में कैंसर के मरीजों की पहचान की जाएगी .उसके बाद जो मरीज पाए जाएंगे है. उनका बड़े अस्पतालों में ले जाकर निशुल्क इलाज कराया जाएगा है.

जनता से की जा रही शिविर का लाभ उठाने की अपील
उप मुख्यमंत्री ने रीवा की आम जनता से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है. इन शिविरों में मुख्य रूप से स्तन  या मुख कैंसर की जांच एवं उपचार निःशुल्क किया जायेगा. फिलहाल जिला अस्पतलों में भी कैंसर रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है. जिससे कैंसर के मरीजों का शिविर के माध्यम से इलाज कराया जाए.

Tags: Health News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *