यहां लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, 40 एकड़ में पंडाल, जुटेंगे 15 लाख भक्त

रामकुमार नायक, रायपुरः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजधानी रायपुर के विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा रोड गुढ़ियारी में हनुमंत कथा सुनाने आएंगे. पांच दिवसीय हनुमंत कथा के साथ वे दिव्य दरबार लगाकर श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनेंगे. इसके लिए 40 एकड़ क्षेत्र में भव्य पंडाल बनाया जाएगा. प्रमुख द्वार पर रामभक्त हनुमान की गदा नजर आएगी. वहीं कथा मंच पर सीना चीरकर अपने ईष्टदेव का दर्शन कराते हनुमान की विशाल आकृति श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी.

23 से 27 जनवरी तक आयोजित हनुमंत कथा को भव्य बनाने आयोजन समिति जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. आयोजन समिति ने 10 से 15 लाख भक्तों के आने का अनुमान जताया है. आयोजन समिति के प्रमुख बसंत अग्रवाल ने बताया कि 5 दिवसीय कथा आयोजन के दौरान प्रदेश सुदूर अंचलों में ऐसे 100 से अधिक लोग, जो हिंदू सनातन धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में चले गए, उनकी घर वापसी पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के सानिध्य में कराई जाएगी.

हनुमंत कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दोपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था निशुल्क रहेगी. इसके साथ ही लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही सोने चांदी समेत कीमती सामान पहनकर नहीं आने की अपील की गई है.

77 साल बाद मकर संक्रांति पर बना दुर्लभ योग, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, ये है महा पुण्य काल का समय

शहीद वीर सपूतों के परिवारों का सम्मान
आयोजक बसंत अग्रवाल ने आगे बताया, हनुमंत कथा के साथ ही 3 महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें पहला कार्यक्रम घर वापसी तथा दूसरा कार्यक्रम पूर्व सैनिकों का सम्मान होगा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के पूर्व सैनिकों और मां भारती की रक्षा करते हुए अपने जान की बाजी लगाने वाले शहीद वीर सपूतों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा.

बिहार का यह प्रोडक्ट अमेरिका तक मचा रहा धूम, पूर्णिया के मनीष ने कर दिखाया कमाल

कथा के अंतिम दिन निर्धन कन्याओं के विवाह महोत्सव का आयोजन रखा गया है. इस आयोजन में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की गरिमामयी उपस्थिति में निर्धन कन्याओं का विवाह समिति द्वारा हिंदू रीति- रिवाज और वैदिक परंपरा से कराया जाएगा.

Tags: Bageshwar Dham, Chhattisgarh news, Pt. Dhirendra Shastri, Raipur news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *