यहां लगता है ताड़ी का बाजार, सुबह-सुबह सज जाता है मार्केट, उठते ही आते हैं लोग

भारत में कई तरह के बाजार लगते हैं. सब्जी के मार्केट, फलों की मंडी तो आपने कई बार देखी होगी. कई जगहों पर जूते-चप्पल का बाजार सजता है. कुछ जगहों पर सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान मिलते हैं. आपने कई बार चोर बाजार का नाम भी सुना होगा. लेकिन क्या आपने ताड़ी के बाजार के बारे में सुना है? एक ऐसा बाजार जहां लोग सिर्फ ताड़ी बेचते हैं और उसे खरीदने के लिए कस्टमर्स की भीड़ लगती है.

हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के आलीराजपु जिला के उमराली की. यहां एक ऐसा मार्केट लगता है, जहां सिर्फ ताड़ी बेची जाती है. कई लोग इस जगह पर ताड़ी खरीदने आते हैं. ये बाजार सुबह से ही रौशन हो जाता है. जिन लोगों को मीठी ताड़ी पसंद है, वो सुबह आकर ताज़ी ताड़ी का मजा लेते हैं. जैसे-जैसे समय बीतता है, ताड़ी के स्वाद में खट्टापन आने लगता है. इस बाजार की भीड़ देखकर यकीन नहीं होता कि इतने सारे लोग सुबह-सुबह ताड़ी पीने आते हैं.

बर्तन में भरकर आती है महिलाएं
इस बाजार में ताड़ी बेचने ज्यादातर महिलाएं ही आती है. वो बड़े से स्टील के मटके में ताड़ी भरकर बाजार आती हैं. इसके बाद कस्टमर्स को गिलास में भरकर ताड़ी दी जाती है. कई लोग पूरे मटके को ही खरीद कर ले जाते हैं. उसके बाद इसे दिनभर में और भी ऊंचे दाम में बेचते हैं. इस बाजार में दो तरह की ताड़ी बिकती है. जिस पेड़ पर फल लगता है उस पेड़ की ताड़ी को सिंदा ताड़ी कहा जाता है. वहीं जिस पेड़ पर फल नही लगता है उसे वांजिया (बांझ) ताड़ की ताड़ी कहा जाता है. यह अलीराजपुर में अधिक मात्रा में मिलती है. साथ ही इसके सेवन से हल्का हल्का नशा होता है.

होती है इतनी कमाई
इस मार्केट में आए ज्यादातर लोग दिन के ग्यारह बजे तक अपनी ताड़ी बेचकर चले जाते हैं. अगर किस्मत अच्छी होती है तो एक दिन में पांच से सात सौ की कमाई हो जाती है. सोशल मीडिया पर इस बाजार के वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि जिस तरह से वाइन की ब्रांडिंग की गई, उसी तरह ताड़ी की भी की जानी चाहिए. साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसे ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर भी सेल करना चाहिए.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Market, Weird news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *