यहां मिल रहे हस्तशिल्प वाले ड्रेस, खरीदारी के लिए महिलाओं की उमड़ रही भीड़, जानें कीमत

आदित्य आनंद/गोड्डा.गोड्डा के स्वदेशी मेले में देश के अलग-अलग कोने से कई अनोखी चीज बिकने को आया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल से कपड़ों का एक ऐसा स्टॉल आया हुआ है. जिसे हस्तशिल्प से तैयार किया गया है. यह ड्रेस महिलाओं को खुब पसंद आ रहा है. यहां मौजूद हर एक कपड़े हाथो से डिजाइन किया गया है. जिसमें कुर्ती, सलवार सूट, और महिलाओ का हैंड पर्स उपल्ब्ध है. इसके साथ इस स्टॉल में मिलने वाले हर एक कपड़े की शत प्रतिशत गारंटी दी जाती है.

हैंडमेड ड्रेस बेचने वाले जोसिम अहमद ने कहा कि उनका यह दुकान बंगाल के मोलपुर के शांतिनिकेतन संस्थान द्वारा लगाया गया है. जिस संस्थान द्वारा लगाया गया है. उस संस्थान के द्वारा हजारों ऐसी बेसहारा महिलाओ को रोजगार प्रदान किया है. उन्हीं के द्वारा हस्तशिल्प ड्रेस तैयार किया जाता है. जिसकी पूरी गारंटी दी जाती है जिसका नहीं रंग जाता और ना ही डिजाइन खराब होता है.

500 रुपये में मिल रही है कुर्ती
उनके पास 500 रुपए की कीमत से कुर्ती की शुरुआत होती है. 600 रुपए में शूट की बिक्री हो रही है.अधिकतम हजार रुपए तक खूबसूरत से खूबसूरत डिजाइन का कुर्ती का ड्रेस उपलब्ध हो जाता है. इसके साथ 50 रुपए की कीमत से हेड पर्स की बिक्री शुरू है और अधिकतम 200 रुपए तक हैंडपर्स उपल्ब्ध है. कुर्ती का कपड़ा खरीदने आई कोमल शर्मा ने बताया कि उन्होने तीन अलग-अलग रंग की कुर्ती खरीदा जिसका डिजाइन गोड्डा में काफी नया है.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *