उधव कृष्ण, पटना.अब आटे और दाल की बढ़ी हुई कीमत को देखकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार ने महंगाई को देखते हुए बाजार में भारत ब्रांड के नाम से सस्ता आटा और चना दाल उतार दिया है. भारत आटे की कीमत जहां 27.50 रुपए प्रति किलो रखी गई है. वहीं चना दाल की कीमत 60 रुपए प्रति किलो है. बताते चलें कि इसकी शुरुआत इसी माह नवंबर से की गई है.
एनसीसीएफ को बनाया नोडल एजेंसी
राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को नोडल एजेंसी बनाया गया है. भारत ब्रांड आटे के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) सेंट्रल पूल से ढाई लाख टन गेहूं का आवंटन कर रहा है. गेहूं को पिसवा कर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जा रहा है. बता दें कि फिलहाल बाजार में सामान्य आटा 35 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है. जबकि, ब्रांडेड आटा 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है.
आटा ही नहीं, सस्ती दाल भी है उपलब्ध
बता दें इसी वर्ष जून-जुलाई में दालों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड नाम से सस्ते चना दाल की बिक्री शुरू की थी. उस समय 100 रुपए से ज्यादा कीमत पर ये दाल बिक रही थी. बताते चलें कि भारत दाल के तहत एक किलो का खुदरा पैक बनाया गया है. इसका दाम 60 रुपये प्रति किलोग्राम रखा गया है.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से भारत आटा व चना दाल राज्य के विभिन्न शहरों में केंद्रीय भंडार, नेफेड एवं एनसीसीएफ के सभी फिजिकल एवं मोबाइल आउटलेट से सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
हाथ में हथकड़ी, साथ में पुलिस…BPSC टीचर का नियुक्ति-पत्र लेने जेल से पहुंचा अभ्यर्थी
राज्य के कई शहरों में हो रही बिक्री
चना दाल के 30 किलो वाले पैक के लिए उपभोक्ता को 55 रुपए प्रति किलो का रेट लगेगा. वहीं,प्याज का रेट 25 रुपए प्रति किलो है.बता दें कि राज्य में आरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के अलावा कई शहरों के साथ गांवों में लोगों को सस्ते दर पर आटा, चना दाल और प्याज उपलब्ध कराने की तैयारी भी की गई है.राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 4 दिनों में यहां दीघा, दानापुर, पटना सिटी सहित कई स्थानों पर आटा एवं दाल के अलावा 15 स्थानों पर प्याज की बिक्री की गई.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 14:02 IST