यहां मिल रहा है स्पेशल संथाली ब्लेजर और वेस्ट कोट, मिलेगा बेहतरीन कलेक्शन

आकाश कुमार/जमशेदपुर. संथाली समाज के लोगों में पारंपरिक पूजा और बड़े अवसरों पर परंपरागत संथाली परिधान पहनने की परंपरा है. जिसमें लोग बड़े उत्साह और उमंग के साथ त्योहारों को मानते हैं. ऐसे में जमशेदपुर की कदमा स्तिथ जोहार हाट में इस बार उड़ीसा के बरिपदा जिले से खास संथाल समाज के लोग यहां कपड़ों की दुकान लगाया है जहां आपको संथाली ड्रेस देखने को मिलेगा.

लोकल 18 को जानकारी देते हुए संचालक ध्यानचंद सोरेन ने कहा कि वे लोग उड़ीसा के बरिपदा के रहने वाले संथाल जनजाति के लोग हैं. यहां के लोग खास कपड़े बनाकर अपना जीवन याचिका करते हैं. यहां आपको कॉटन सेमी सिल्क और प्योर सिल्क के फैब्रिक में कपड़े देखने को मिलेंगे. जिसमें कई प्रकार की प्रिंट होती है.

कई वैरायटी उपलब्ध
कपड़ों की बात करें तो आपको झाल साड़ी , फूटा साड़ी , पंछी साड़ी , फूटा कच्चा साड़ी , ट्राइबल ब्लेजर , वैस्टकोट , बच्चों के लिए रेडी टू वेयर धोती, गमछा और रुमाल देखने को मिलेंगे. जिसमें एक से बढ़कर एक डिजाइन और प्रिंट किए हुए कपड़े होते हैं. यह कपड़े तो खास संथाल जनजाति के लोग पहनना पसंद करते हैं.लेकिन, इन दिनों सभी लोग ऐसे कपड़े पहन रहे हैं खासकर मेंस ब्लेजर जो की देखने में काफी अद्भुत और यूनिक लुक देता है.साथ ही साथ इसकी लोंग लास्टिंग भी काफी दिनों तक होती है और कीमत भी मात्र 3000 रुपए से शुरू हो जाती है.

500 रुपये में मिल रहा है सूट
महिलाओं के लिए भी एक से बढ़कर एक साड़ी और सूट पीस यहां पर मात्र 500 रुपए से शुरू हो जाती है वहीं पुरुषों के लिए वेस्ट कोट और ब्लेजर की भी काफी रेंज है और बच्चों के लिए अद्भुत रेडी टू वेयर धोती जिसकी कीमत मात्र 300 रुपए है जो दिखने में काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है.इसे आप घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं जिसके लिए आप www.upalmart.com सर्च कर सकते हैं या फिर 9937891827 इस नंबर में संपर्क कर सकते है.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *