मोहन ढाकले/बुरहानपुर. अक्सर आपने देखा होगा कि रोजगार के लिए युवक – युवतियों को बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ती है लेकिन उनसे बाद भी रोजगार नहीं मिल पाता. ऐसे में बुरहानपुर के मोहम्मदपुरा क्षेत्र में स्थित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 18 वर्ष की उम्र से लेकर 45 वर्ष की उम्र के बेरोजगारों को निशुल्क डेयरी फार्म प्रशिक्षण दिया जाना है जिसकी शुरुआत 20 नवंबर से होगी. यदि कोई भी बेरोजगार प्रशिक्षण लेना चाहता है. तो कार्यालय पहुंचकर फॉर्म सबमिट कर पंजीयन करना होगा ताकि उन्हें सीट मिल सके. केवल 35 लोगों का ही यहां पर बैच तैयार किया जाता है. इसलिए जो सबसे पहले आवेदन करेगा उसे प्राथमिकता दी जाएगी.
स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की क्षमादास से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले में 18 वर्ष की उम्र से 45 वर्ष की उम्र के बेरोजगारों को स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 20 नवंबर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में यदि कोई भी बेरोजगार अपना पंजीयन करना चाहता है. तो उन्हे आधार कार्ड राशन कार्ड मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर कार्यालय पर फॉर्म सबमिट करना होगा. जिसके बाद 35 लोगों की बैच तैयार होगी. जिन्हें 10 दिन तक डेयरीफार्म का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें पशुपालन नस्ल बीमारी जाती रखरखाव खानपान और जैविक खेती के संबंध में जानकारी दी जाएगी.
संस्थान 2011 से दे रही है निशुल्क प्रशिक्षण
संस्थान की ओर से निशुल्क 2011 से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डेयरीफार्म का करीब 200 से अधिक लोग अभी तक प्रशिक्षण निशुल्क प्राप्त कर रोजगार कर रहे हैं. 20 नवंबर से 10 दिन तक और एक बैच को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 12:35 IST