यहां मिलेंगे एक से बढ़कर एक डिजाइनर आर्टिफिशियल मंगलसूत्र, सोने की चमक भी है फीका

अंजली शर्मा/कन्नौज: दीपावली के त्यौहार से पहले भारतीय महिलाओं के लिए एक सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ आता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. महिलाओं के गहनों में सबसे मुख्य आभूषण मंगलसूत्र होता है. ऐसे में कन्नौज में एक ऐसी जगह है जहां पर महिलाओं के कॉस्मेटिक से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की एक ऐसी मार्केट है जो महिलाओं को बहुत पसंद आती है. यहां पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की एक से बढ़कर एक डिजाइनर चीजे यहां पर मिल जाती हैं. इस समय मार्केट में एक से बढ़कर एक सुंदर मंगलसूत्र देखने को मिल रहे हैं. जो कि सोने और चांदी की चमक को भी अपने आगे फीका कर रहे हैं.

कन्नौज रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर इत्र वाली मार्केट बड़ा बाजार में चूड़ी वाली गली के नाम से प्रसिद्ध यह मार्केट है. यहां पर महिलाओं से संबंधित लगभग सभी प्रकार की चीज मिल जाती हैं. इस समय मार्केट में करवा चौथ त्यौहार के मद्देनजर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की धूम मची हुई है. ऐसे में महिलाओं के लिए यहां पर मंगलसूत्र एक से बढ़कर एक देखने को मिल रहे हैं.

डिजाइनर मंगलसूत्र कितने दाम से शुरू
डिजाइनर मंगलसूत्र की करीब एक दर्जन से ज्यादा वैरायटी यहां पर आपको मिल जाएंगी. वहीं अगर इनकी कीमत की बात करी जाए तो ₹200 से इन डिजाइनर मंगलसूत्र की शुरुआत होती है. वहीं 1500 से लेकर ₹2000 तक सुंदर-सुंदर मंगलसूत्र यहां पर अलग-अलग डिजाइनों में मिल जाते हैं. मंगलसूत्र के साथ अगर नेकलेस भी लेना चाहते हैं तो वह भी कोंबो में मिल जाता है. दोनों एक साथ लेने पर अलग-अलग तरह के डिस्काउंट भी यहां पर मिलते हैं.

क्या बोले दुकानदार
दुकानदार मोहम्मद एहसान ने बताया कि आगामी करवा चौथ को लेकर हमारे यहां बहुत वैरायटी के और डिजाइनर मंगलसूत्र मिल जाएंगे. यह मंगलसूत्र महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं क्योंकि इसमें काफी डिजाइनर मौजूद रहती हैं. वहीं देखने में यह मंगलसूत्र सोने चांदी को भी अपने आगे फीका कर देते हैं. वहीं उनकी शुरुआती कीमत भी बहुत कम पैसों से शुरू होती है और ऑनलाइन मार्केट से यह बहुत कम रेट में हमारे यहां मिल जाते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 21:34 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *