यहां मिलती है सबसे मजबूत ईंट, सस्ती के साथ टिकाऊ, खास मटेरियल से होती है तैयार

विशाल कुमार/छपरा. छपरा शहर से सटे शिवनगरी में जयंत श्रीवास्तव के द्वारा खास किस्म की ईंट का उद्योग लगाया गया है. जो मिट्टी से तैयार होने वाली ईंट से काफी मजबूत होती है. अलबत्ता यह महंगी होने के बदले सस्ती ही मिल जाती है. यही वजह है कि लोग अब बड़े पैमाने पर खास मटेरियल से तैयार होने वाली इस ईंट की खरीदारी कर रहे हैं. दरअसल, जयंत श्रीवास्तव पटना में बोतल बंद पानी का कारोबार करते हैं. एक दिन वह अपने मित्र से मिलने गए. जहां उनको ईंट बनाने की मशीन नजर आई. यहां से जानकारी लेकर उन्होंने छपरा में सीमेंट, लकड़ी के जले हुए अपशिष्ट, गिट्टी और बालू के मिश्रण से तैयार होने वाली मजबूत ईट का उद्योग लगा लिया.

जयंत के भाई संजीव ने बताया कि उनकी ईट उद्योग पर एक दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार भी मिला है. इनका प्लांट जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बगल में ही है. पिछले साल दिसंबर में इसकी शुरुआत की थी. अब इस उद्योग का प्रोडक्ट इलाके में फेमस होते जा रहा है. यहां पहुंचकर आप सस्ते दर पर मजबूत ईट खरीद सकते हैं. वे बताते हैं कि अभी प्रतिमाह 5 लाख से अधिक की कमाई हो रही है.

यह भी पढ़ें- खा लिए ये फल, तो नहीं पड़ेगी दवाई की जरूरत, बालों का झड़ना होगा बंद, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज, कब्ज होगा दूर

सस्ती मिल रही ईंट
संजीव कुमार ने बताया कि उनके भैया बाहर बिजनेस करते हैं. वहीं पर उन्होंने अपने दोस्त की ईट उद्योग को देखा. देखने के बाद यह आइडिया आया. इसके बाद यहां अपना प्लांट लगाया है. इसमें 36 लोगों को रोजगार भी दिया गया है. संजीव ने बताया कि मिट्टी से तैयार होने वाली ईट से यह ईट ज्यादा मजबूत होती है. क्योंकि इसे सीमेंट, बालू और गिट्टी सहित अन्य कई मटेरियल से तैयार किया जाता है. इसके अलावा मिट्टी वाली ईट से सस्ती भी है. उन्होंने बताया कि मिट्टी वाली एक ईट की कीमत 10 रुपए है, जबकि यह ईट मात्र 8 रुपए पीस मिल जाती है. सस्ता में मजबूत होने के कारण इस ईंट की मांग लगातार बढ़ रही है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *