यहां मात्र 10 रुपया में मिलता है टेस्टी मोमोज, वेज और नॉनवेज में है उपलब्ध, आएं यहां 

अमित कुमार/समस्तीपुर : फास्ट फूड खाने में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. सस्ता कीमत में अच्छा मोमोज का चखना है स्वाद तो चल आइये हाजीपुर-बछवारा के मुख्य मार्ग मोहिउद्दीननगर बाजार. आपको यहां मिलेगा एक से बढ़कर एक स्वाद वाला मोमोज. जिसे खाने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं. मौजूदा समय में हर कोई अपना ज्यादातर समय घर से बाहर बिता रहा है. ऐसे में फास्ट फूड और बाहर का खाना लोगों के दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है.

मोमोज वर्तमान में हर किसी की पसंद बना हुआ है. रितिक भाई के मोमोज दुकान पर मोमोज के शौकीन बहुत दूर-दूर से मोमोज खाने आते हैं. यहां पर आपको 10 से लेकर 25 रुपया में कई तरह के मोमोज खा सकते हैं.

ब्रांडेड मसाले से तैयार होता है मोमोज
यह दुकान शाम 3:00 से लगती है. जो की रात्रि 10 :00 बजे तक चलती है. यहां शाम ढलते ही ग्राहकों का आने-जाने का यहां सिलसिला शुरू हो जाता है. यादव मोमोज दुकान के दुकानदार ऋतिक कुमार बताते हैं कि हमारे यहां ब्रांडेड मसाले से मोमोज तैयार किया जाता है. साथ ही साथ चटनी काफी स्वादिष्ट होने की वजह से लोग काफी रुचि से हमारे यहां खाते हैं. प्रतिदिन आते हैं, वह बताते हैं कि 200 से अधिक प्लेट प्रतिदिन की बिक्री आसानी से हो जाती है. यह दुकान पिछले 4 वर्षों से लगातार इसी स्थान पर वह लगती है.

मिलता है तीन तरह का मोमोज
इनकी दुकान पर आपको तीन तरह के मोमोज खाने को मिल जाएंगे. जिसमें वेज, पनीर और चिकन मोमोज शामिल है. वहीं इनके यहां मोमोज की कीमत की बात करें तो वेज मोमोज यहां आपको 10 रुपया प्लेट पर, पनीर और चिकन मोमोज 20 रुपये प्लेट मिल जाएगी. दुकानदार के अनुसार यहां तेल में फ्राई मोमोज भी उपलब्ध कराया जाता है. जिसकी कीमत वेज मोमोज ₹15 प्रति प्लेट के हिसाब से दिया जाता है. वहीं चिकन मोमोज एवं पनीर मोमोज ₹25 प्रति प्लेट के हिसाब से दिया जाता है.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *