कुंदन कुमार/गया : शादी के बाद बेटी को हंसते-मुस्कुराते विदा करना हर माता पिता का सपना होता है. बिहार के जहानाबाद जिले में एक दंपति की बेटी को यादगार विदाई देने का सपना था, जो कि उन्होंने साकार किया. जिले के महदीपुर गांव के रहने वाले दंपति ने बेटी को शादी के बाद सभी रस्मों-रिवाजों के बाद दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदा किया.
मां का सपना था कि बेटी की बिदाई पैतृक गांव जहानाबाद से हेलिकॉप्टर से हो और पूरे गांव के लोग इस पल का गवाह बने, लेकिन जहानाबाद जिला प्रशासन ने इनके सपने पर पानी फेर दिया और पैतृक गांव से हेलिकॉप्टर उडने की अनुमति नहीं दी. आखिरकार गया एयरपोर्ट से दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए उड़ान भरी.
पिता का सपना था बेटी-दामाद की विदाई हेलीकॉप्टर से हो
दूल्हा और दुल्हन दोनों चिकित्सक हैं. दोनों की ड्यूटी गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में है. लड़की की माता रेलवे अस्पताल से रिटायर हो चुकी हैं, जबकि पिता रजिस्ट्री आफिस में कार्यरत हैं. 27 नवंबर को बारात जमशेदपुर से बोधगया के एक निजी होटल में आई और वहीं शादी की रस्म को पूरा किया गया. लेकिन माता पिता का सपना था कि बेटी दामाद की विदाई पैतृक गांव से हेलीकॉप्टर के जरिए हो.
इसके लिए इन्होंने 08.75 लाख रुपए में हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई और 17 नवंबर को ही जहानाबाद जिला प्रशासन को हेलिकॉप्टर उड़ने की अनुमति मांगने के लिए आवेदन दिया, लेकिन शादी से 24 घंटा पहले इन्हें हेलिकॉप्टर उड़ानें की अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद आनन-फानन में गया एयरपोर्ट से बेटी दामाद को हेलिकॉप्टर के जरिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें : कांस्टेबल…पटवारी…सामाजिक सुरक्षा अधिकारी का सफर तय करते हुए गंगा अब RAS में लाई 22वीं रैंक
पिता ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप
लड़की के पिता रामानंद दास ने जहानाबाद जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि जानबूझकर इनके बेटी दामाद को हेलिकॉप्टर से उड़ने की अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद गया एयरपोर्ट से बेटी दामाद को विदा किया गया.
हम लोगों का सपना था कि बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से हो इसके लिए लडकी की मां ने रिटायरमेंट के पैसा से हेलिकॉप्टर की बुकिंग कराया, लेकिन गांव से बेटी का विदाई का सपना अधूरा रह गया. हालांकि गया एयरपोर्ट से जब हेलिकॉप्टर जमशेदपुर के लिए उडान भरी तो जहानाबाद के पैतृक गांव महदीपुर में दो राउंड चक्कर लगाने के बाद रवाना हुआ और इस दौरान गांव के सैंकड़ों लोग विदाई देने के लिए खड़े थे.
आप भी करा सकते हैं बुकिंग
आप भी अपनी शादी के लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग कराना चाहते हैं तो यह कोई बड़ी बात नहीं है. शादी के लिए बहुत सी कंपनी हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराती है. आप ऑफलाइन या ऑनलाइन इसकी बुकिंग करवा सकते हैं. ट्रेवल एजेंसी या वेडिंग प्लानर से संपर्क करके भी हेलिकॉप्टर की बुकिंग करवा सकते हैं. हालांकि इसे उड़ानें की अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा दिया जाता है. जिस जिले में एयरपोर्ट है तो वहां एयरपोर्ट आथोरिटी के जरिए अनुमति बड़े आसानी से मिल जाती है, लेकिन जहां एयरपोर्ट नहीं है, वहां सबकुछ जिला प्रशासन के हाथ में है. कोई तकनीकी खराबी हो जाने पर इसे उड़ने की अनुमति नहीं दी जाती.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 19:11 IST