मो.इकराम/धनबाद. जिले के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर में भीखराजपुर पंचायत समिति सदस्य दिवकर महतो का कदम महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. ग्रामीण महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को लेकर नि:शुल्क सिलाई, कढ़ाई और बुनाई प्रशिक्षण केंद्र खोलकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया है. जहां अगल-बगल पंचायत की महिलाएं व युवतियां भी पहुंच रही हैं.
दिवाकर ने बताया कि केंद्र में 50 से ज्यादा महिलाएं विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रही हैं, जो पूरी तरह से फ्री है. पूरे तीन महीने ट्रेनिंग चलती है. इसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. वैसी महिलाएं जो तीन माह में प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाई हैं, उन्हें आगे और तीन माह की ट्रेनिंग दी जाएगी. फिर प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा.
महिलाओं में खुशी की लहर
उन्होंने बताया कि केंद्र से प्राप्त सर्टिफिकेट के आधार पर महिलाओं को बैंक से लोन मिलने में भी आसानी होगी, जिससे वे स्वरोजगार कर पाएंगी. साथ ही कही पर जॉब में भी उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवती खुशबू कुमारी ने बताया कि केंद्र में इन्हें सिलाई, बुनाई, कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हम सभी केंद्र के खुलने से काफी उत्साहित हैं.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 14:22 IST