ज्योति खंडेलवाल/पलवल. पलवल में दशहरा पर इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी. पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में दहन के लिए खड़े किए गए रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों में से मेघनाथ के पुतले को समय से करीब ढाई घंटे पहले ही एक शराबी ने आग हवाले कर दिया. मेघनाथ का विशाल पुतला धू-धू कर मात्र 30 सेकंड में जलकर खाक हो गया. आयोजन समिति के लोग, सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मी सब देखते रह गए.
पलवल के नेता सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में वर्षों से रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाते हैं. श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हर साल कुछ नया किया जाता है, ताकि उत्सव में आने वाले दर्शकों की रुचि और उत्साह बना रहे. इस बार आयोजन समिति के द्वारा यहां पर तीन मंजिला लंका का निर्माण कराया था. हर साल काफी संख्या में यहां लोग दशहरे का आनंद लेने पहुंचते हैं. लेकिन इस बार जो हुआ वो किसी ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
30 सेकंड में मेघनाथ का पुतला जलकर राख
पलवल आगरा चौक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव में इस बार किसी शराबी ने मेघनाथ के पुतले को आग लगा दी. मात्र 30 सेकंड में मेघनाथ का पुतला उसके अंदर मौजूद आतिशबाजी के साथ-साथ धू -धू कर जल उठा. इसके काऱण उत्सव में भगदड़ की स्थिति बन गई थी.
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया और आग को शांत किया गया, लेकिन तब तक मेघनाथ का पूरा पुतला जलकर खाक हो चुका था. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद गार्ड ने बताया नशे की हालत में एक व्यक्ति मेघनाथ के पुतले के पास गया और माचिस जलाकर उसने पुतले के नीचे आग लगा दी,पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
.
Tags: Haryana news, Latest hindi news, Local18, Palwal news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 12:54 IST