यहां फ्री में मिल रहा वेजिटेबल नर्सरी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण, ऐसे करें आवेदन

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. आपने देखा होगा कि मध्य प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी को दूर करने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं भी काम कर रही हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मोहम्मदपुरा क्षेत्र में स्थित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार संस्था की ओर से निशुल्क बेरोजगारों को सन 2011 से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में रहने खाने और सीखने की निशुल्क व्यवस्था रहती है. मात्र आपको इस संस्था में पहुंचकर एक फॉर्म सबमिट करना है. जिसके बाद इस संस्था के माध्यम से आपको निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेरोजगार रोजगार पा रहे हैं. ऐसे कई उदाहरण जिले में आज भी देखने को मिल रहे हैं.

2011 से दी जा रही फ्री ट्रेनिंग

संस्था की क्षमा दास ने बताया कि स्टार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सन 2011 से बेरोजगारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 20 नवंबर से संस्था जिले में पहली बार वेजिटेबल नर्सरी का प्रशिक्षण देने जा रही है. जिले के 18 वर्ष की उम्र से लेकर तो 45 वर्ष की उम्र के बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वालों में से 35 लोगों की बैच तैयार की जाएगी. जिन्हें 10 दिन तक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वेजिटेबल नर्सरी तैयार करने का दिया जाएगा प्रशिक्षण
संस्थान की ओर से वेजिटेबल नर्सरी पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें सब्जियो की खेती कैसे की जाती है. और उनका रखरखाव कैसे होता है. तो वही किन बीजों का इस्तेमाल किया जाता है. और कैसे मौसम में उन्हें लगाया जाता है. इस तरह संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें मास्टर ट्रेन रीवा से बुरहानपुर पहुंचेंगे और 35 की बैच में शामिल बेरोजगारों को प्रशिक्षण देंगे.

जिले में संस्था की ओर से पहली बार वेजिटेबल नर्सरी पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण युवक और युवती दोनों प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह का निशुल्क प्रशिक्षण जिले में कोई संस्था नहीं देती है. लेकिन यह संस्था पिछले 13 वर्षों से अनेकों विषयों पर निशुल्क प्रशिक्षण देकर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ रही है.

.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 18:19 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *