दीपक पाण्डेय/खरगोन :मध्य प्रदेश के खरगोन में पहली बार रसिया फूल फाग महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बरसाना की तर्ज पर यह महोत्सव शहर के ब्राह्मणपूरी स्थित प्राचीन श्री गोवर्धननाथ मंदिर में आयोजित होगा. इस महोत्सव को लेकर खासतौर पर वैष्णव संप्रदाय से जुड़े लोगों में खासा उत्साह है.
मंदिर के ट्रस्टी दामोदर महाजन ने कहा कि भगवान के द्वितीय पाटोत्सव के अवसर पर 3 मार्च को श्री 108 दिव्येश कुमार महाराज (इंदौर) के सानिध्य में पहली बार रसिया फूल फाग महोत्सव यहां मनाया जायेगा. इसमें बड़ोदरा गुजरात के भजन गायक रसेश शाह अपनी टीम के साथ आएंगे और रसिया गीतों की प्रतुति देंगें. इसके बाद फूल फाग का महोत्सव मनाएंगे.
40 दिनों में होते है यें आयोजन –
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी ब्रजधाम की तरह यहां भी बसंत पंचमी से चालीस दिवसीय होली महोत्सव प्रारंभ हो जाता है. इसमें बरसाना में मनाया जाने वाला विश्व प्रसिद्ध रसिया फूल फाग महोत्सव भी यहां मनाया जाएगा. इसमें भक्त सखा भाव से भगवान के साथ फूलों की होली खेलेंगे. रसिया के गीत गायेंगे. इसमें बसंत के पहले आगमन के कीर्तन होते है. फिर बसंत के गीत और फिर धामर होने के बाद रसिया शुरू होता है. ये रसिया होली तक चलता है.
सखा भाव से मनाते है होली उत्सव –
यह 3 मार्च को रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक भगवान श्री कृष्ण को रिझाने के लिए रसिया कीर्तन के जरिए उनका गुणगान किया जाएगा. इसके बाद होली का खेल खेलेंगे है. होली के दौरान भगवान और भक्त इतने घुलमिल जाते है को दोस्तो की तरह व्यवहार करते है. हसी ठिढोली होती है.
5 तरह के रंगो का होता है इस्तेमाल –
होली के दिन में इस अयोजन में हजारों भक्त आएंगे. भगवान की दाढ़ी पर रंग लगाएंगे. होली में उपयोग होने वाले रंग पूरी तरह प्राकृतिक होंगे है. इसमें अबीर गुलाल सहित 5 तरह के रंग शामिल है. जिन्हें मंदिर में ही बनायेंगे है. फिर उन्हे मंत्रो के जरिए सिद्ध करेंगे. इसके अगले दिन डोल झुलाया जाएगा. इसमें प्रभु के चार दर्शन खुलेंगे.
200 साल पुराना है मंदिर –
ट्रस्टी दामोदर महाजन बताते है की श्री गीवर्धननाथ का मंदिर 200 साल पुराना है. श्री वल्लभ कुंज के महाराज द्वारा विराजित है. यहां प्रभु श्री कृष्ण की बाल भाव से सेवा की जाती है. वैष्णव संप्रदाय के तहत यहां भगवान की सेवा और पूजन का विधान है.
.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 20:37 IST