रजत भटृ/गोरखपुर: शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में छोटे बड़े कुल 250 से अधिक पशु पक्षी हैं, जिन्हें देखकर लोग मनोरंजन करते हैं. हर दिन इस चिड़िया घर में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते और एंजॉय करते हैं. यहां विदेश की मछलियां एक्वेरियम में देखने को मिल जाएंगी तो वहीं बंदर के साथ लंगूर भी देखने को मिलेगा. लेकिन इन सब के बीच प्रदेश में सबसे उम्रदराज शेरनी भी इसी चिड़ियाघर में मौजूद है. शेरनी का नाम है ‘मरियम’ और अपने साथी पटौदी के साथ रहती है. वह प्रदेश की सबसे उम्रदराज शेरनियों में शामिल हो गई. इसी कारण अब उसे नाइट सेल में रख दिया गया है.
दरअसल, गोरखपुर चिड़ियाघर में मौजूद शेर और शेरनी जिसका नाम मरियम और पटौदी है. मरियम प्रदेश के सबसे उम्रदराज शेरनियों में से एक है. मरियम को 2020 में इटावा लायन सफारी से लाया गया था तब मरियम की उम्र 17 साल के आसपास थी. बीते 2 से 3 सालों में मरियम की ऐसी दहाड़ होती थी कि पर्यटक खींचे चले आते थे. उन दिनों खाने के लिए भी मरियम को हर दिन 12 से 15 किलो मांस चाहिए था. लेकिन अब मरियम की उम्र 20 साल हो चुकी है. वह अब गुमशुदा सी रहने लगी है. खाना भी उसका कम हो गया है. डॉक्टर भी उसका विशेष ध्यान रख रहे हैं. मरियम अब सिर्फ 5 से 7 किलो मांस खाती है. कम डाइट की वजह से मरियम थोड़ी कमजोर हो गई है. लेकिन आज भी पर्यटक मरियम को देखने के लिए जरूर आते हैं.
पटौदी की दहाड़ सबसे अधिक दर्शकों को पसंद
गोरखपुर चिड़ियाघर में मौजूद डॉक्टर योगेश बताते हैं कि चिड़ियाघर में पर्यटक आते हैं और कई जानवरों को देखते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से मरियम की कहानी बिल्कुल अलग है. उम्र दराज होने की वजह से उसकी एक्टिविटी भी कम हो गई है. उसने भोजन करना भी कम कर दिया है. लेकिन 12 साल के पटौदी की दहाड़ से आज भी पर्यटक खुश होते हैं. मरियम को धूप काफी पसंद है. लेकिन नाइट सेल में अब उसे रख दिया गया है. वहां उसकी विशेष देखभाल चल रही है. जल्द ही चिड़ियाघर प्रशासन 2 नए शेरों को लाने की तैयारी में है. ताकि पर्यटक को आने के बाद यहां हर तरह का एंजॉयमेंट मिल सके.
.
Tags: Gorakhpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 17:40 IST