मोहमद इकराम/धनबाद.धनबाद के झरिया स्थित श्याम मंदिर में वार्षिक श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. महिलाएं व बच्चे ध्वजा बनाने में जुटे हैं. अब तक 6500 ध्वजा बनकर तैयार हो चुके हैं. इस बार निशान शोभायात्रा में हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए 4 हजार अतिरिक्त ध्वजा तैयार किया जा रहा है.
19 मार्च को सुबह 9:30 बजे श्याम मंदिर से भव्य निशान शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकलेगी. शोभायात्रा में कई प्रकार की झांकियां भी होंगी. जो इस बार बनारस की अघोरी की 20 की टीम अपनी झांकी के द्वारा परदर्सनी दिखाए.भस्म आरती की भी कार्यक्रम किं जायेगी. 6500 निशान श्याम बाबा को अर्पित किए जायेगे.
फाल्गुन महोत्सव पर नृत्य-संगीत का भी आयोजन
भायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर झरिया नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी. जहां श्याम भक्त बाबा के दरबार में निशान अर्पण करेंगे. इस श्याम फाल्गुन महोत्सव पर नृत्य-संगीत का भी आयोजन होगा. 20 मार्च को भजन कीर्तन होगा.मुंबई के जाने माने विश्वास राय मथुरा से नीलिमा दीदी और खाटू से सुरती शर्मा कोलकाता से राज गुरु और सौरव करेगे शिरकत. एकादशी को बाबा श्याम प्रभु की पूजा अर्चना की जाएगी. बाबा को छप्पन प्रकार के भोग लगाया जाएगा.
150 रुपये है शुल्क
मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों सिबु अग्रवाल ने कहा कि पिछले 2 माह से फाल्गुन महोत्सव की तैयारी चल रही है. ध्वजा के लिए राजस्थान से कपड़ा मिल से थान के हिसाब से कपड़ा मंगाया गया है. 2 मीटर कपड़े से दो ध्वजा बनकर तैयार होते हैं. शोभायात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक श्याम भक्तों को निशान 150 रुपये शुल्क के साथ उपलब्ध कराया जाता है.भक्तों से प्राप्त राशि को मंदिर के कार्य में लगाया जाता है.1983 में झरिया श्याम मंदिर की नीव रखी गई थी. रथ पूजा के दिन बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिमा स्थापित की गई थी. 40 वर्ष पहले 21 निशान के साथ शोभायात्रा शुरू की गई थी.
.
Tags: Dhanbad news, Holi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 13:45 IST