आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा की शहरी व ग्रामीण इलाकों में इन दोनों ठेले में घूम-घूमकर बरेली से आए दुकानदारों का जत्था एक नई स्वादिष्ट मिठाई बेच जा रहा हैं. जिसे पंचमेवा मिठाई के नाम से जाना जाता है. यह मिठाई पांच प्रकार के ड्राई फ्रूट्स से बनाया गया है. जो कि खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. यह मिठाई 200 रुपए केजी के दर से मिलता है. बिना पैसों के भी इस मिठाई को ग्राहक खरीद सकते हैं. अगर घर में किसी भी प्रकार का कोई जंक लगा लोहा, आर्टिफिशियल जंक लगा पायल, खराब कीपैड मोबाइल, या कोई भी उपकरण का किट पड़ा हो तो उसे देकर सामान्य वजन के मुताबिक आप यह मिठाई खरीद सकते हैं.
मिठाई बेचने वाले शिवपाल ने कहा कि वे लोग देशभर के अलग-अलग जिलों में घूम-घूम कर या मिठाई बेचा करते हैं. वहीं गोड्डा में वह पिछले एक महीने से घूम घूम कर यह मिठाई बेच रहे हैं. सितंबर माह तक वह गोड्डा जिला में ही रहकर इस मिठाई की बिक्री करेंगे. सितंबर के बाद वह बिहार के जिले में जाकर इस मिठाई की बेचा करेगें.
.
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 17:18 IST