यहां झाड़ियों से बनाया जाता है घर का सुंदर सामान, घर-ऑफिस में लगा देंगे चार चांद

निखिल त्यागी/सहारनपुर: सहारनपुर में कारीगरों द्वारा झाड़ियों से घर का सुंदर सामान बनाया जाता है. नहर नदियों के किनारे खड़े हुए झाड़ियों के झुंड से घर की शोभा बढ़ाने वाला यह समान कारीगरों द्वारा हाथ से बनाया जाता है. नदियों के किनारे और खेतो में उगने वाले सरकंडे से घर दुकान आदि की साज सज्जा का सामना तैयार होता है. जनपद में कारीगरों का यह काम लोगों को बहुत पसन्द आता है.

सहारनपुर के किशनपुरा स्थित काम करने वाले कारीगर प्रवेश कुमार ने बताया कि वह तीन दशको से सरकंडो से कई प्रकार का सामान बनाते हैं. जो घर, दुकान और बैठक में रखकर सजाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस सामान को बनाने के लिए हम पुश्तैनी तौर पर काम करते हैं. जिसमें कई कारीगर विभिन्न सामान को तैयार कर रहे हैं.

महिलाएं सरकंडे से बनाती हैं छाज
महिला कारीगर ने बताया कि वह सरकंडे से छाज बनाने का काम करती है. महिला के अनुसार एक कारीगर प्रतिदिन 2 से 3 छाज तैयार कर देती है. क्योंकि छाज बनाने का काम बहुत बारीक होता है, जिसमें समय अधिक लगता है. महिला ने बताया कि एक छाज बनाने के बाद बिक्री करके उसे 10 रूपए की आमदनी होती है.

कई सामान होते हैं तैयार
प्रवेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उगने वाला सरकंडा घर में प्रयुक्त होने वाले कई सामानों में लगाया जाता है. जैसे कुर्सी नुमा मोढ़ा, पर्दे का काम करने वाली चीक आदि सामान इस सरकंडे से बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इसका मूल्य प्रति नग भी होता है और कई सामानों का मूल्य प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से भी लिया जाता है. उन्होंने बताया कि शहरों के लोग इन सामानों को अधिक पसंद करते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 15:59 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *