सौरभ तिवारी/रायपुर. शिव जी को पूरा विश्व पूजता है. शिव की भक्ति अनोखी है. शिव की भक्ति में लोग अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं. वहीं उनके भोले बाबा भी निराले हैं. भोलेनाथ अपने भक्तों की सारी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. छत्तीसगढ़ के सिरपुर में भी भोलेनाथ का एक अद्भुत धाम है. नदी किनारे बने भोलेनाथ के इस मंदिर को गंधेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर अति प्राचीन है और लोगों की इस मंदिर के प्रति श्रद्धा भी अटूट है.
महादेव के इस धाम में एक खास तरह की पूजा की गई है. मंदिर में अखंड जाप का आयोजन किया गया. इस मंदिर में यह प्रथा सालों से चली आ रही है. वहीं कोरोना काल के दौरान यह पूजा रुक गई थी, लेकिन अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है. इस पूजा की खास बात यह है की इसमें शिव जी का अभिषेक कुछ अलग ही तरीके से किया जाता है.
घंटों तक चलता है शिव का जलाभिषेक
पूजा के दौरान मंदिर में पाठ होता है. वहीं जब तक यह पाठ चलता है तब तक लगातार शिव जी का अभिषेक किया जाता है. लगभग 2 से 3 घंटों तक लगातार गंधेश्वर महादेव मंदिर में शिव जी का अभिषेक किया जाता है. इस अभिषेक के लिए मंदिर से लेकर पास में ही स्थित नदी तक लोगों की लंबी कतार बनती है. जब तक जाप चलता है तब तक श्रद्धालु एक दूसरे को बाल्टी और अनेक बर्तन का इस्तेमाल कर जल मंदिर तक आगे बढ़ाते रहते हैं. इस जल से घंटों तक शिव जी का अभिषेक चलता रहता है.
.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 09:56 IST