यहां ईश्वर दास स्मृति भवन 5 साल बाद खुला,हर तरह के कार्यक्रम के लिए है उपलब्ध

आदित्य आनंद/गोड्डा. तकरीबन 5 वर्षों से बंद गोड्डा के महागामा स्थित ईश्वर दास स्मृति भवन एक बार फिर से शुरू होने वाला है. यह भवन जिले भर के लिए एक वरदान स्वरूप था. जहां कम से कम रेटपर तमाम सुविधाओं के साथ शादी विवाह जैसे कार्यक्रम संपन्न होते थे. तकरीबन 5 वर्षों पहले विवाद के कारण यह धर्मशाला बंद हो गया था. कानूनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यह धर्मशाला एक बार फिर खुला और दोबारा रंग रोगन और मरमती के बाद 14 दिसंबर से फिर से शुरू होगा.

विवाह भवन में स्थित मंदिर के पुजारी पंडित सतीश कुमार झा ने कहा कि आने वाले 14 दिसंबर को इस धर्मशाला को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. जिसमें आम लोगों को शादी-विवाह, इंगेजमेंट या फिर विवाह के लिए दो परिवारों के मिलन के लिए उत्तम व्यवस्था होगी. जहां मात्र 15,000 रुपए में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर की बुकिंग हो जाती थी, जिसमें तकरीबन 24 कमरे, हाल, भोजन के लिए बड़ा हॉल, किचन तमाम चीज उपलब्ध रहती थी.

14 दिसंबर से फिर से शुरू होगा धर्मशाला
वहीं ट्रस्ट के सदस्यसुनील कुमार टिब्रेवाल ने कहा कि यह भवन जिले का सबसे बड़ा लग्जरी और सस्ता भवन था. जहां हर वर्ग के लोगों के घर का कार्यक्रम होता था. किसी कारण वश कानूनी कार्रवाई की वजह से तकरीबन 5 वर्षों तक बंद रहा था. इसके बाद जब यह खुला तो इस भवन की सभी सामान्य चोरी हो चुकी थी जैसे एसी, बेड, पंखा, चौखट मंदिर की घंटियां सभी चोरी हो गई थी. सिर्फ और सिर्फ इस भवन की दीवारबची हुई थी. जिसे फिर से मरमती कर कर शुरू कराया गया है. इस बार 14 दिसंबर से इसकी शुरुआत की जा रही है वहीं आने वाले अगली लगन में शादी शुरू होगी.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *