नई दिल्ली. साल 2023 का कई यादों के साथ अंत हुआ. किसी खिलाड़ी के लिए यह साल यादगार साबित हुआ तो किसी कोई इस साल बाजीगर बनकर उभरा. 2023 में हमने कई उभरते हुए सितारों को देखा जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इस लिस्ट में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल समेत अन्य देशों के भी खिलाड़ी शामिल हैं. आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड 2023 के लिए 4 खिलाड़ियों को चुना गया था. लेकिन अंत में भारतीय मूल के खिलाड़ी ने बाजी मार ली है.
आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर 2023 अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ियों को नाम सामने आया था. इस लिस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी नाम था. जायसवाल भले ही वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में अपना डंका बजाया है. 4 खिलाड़ियों की लिस्ट में जायसवाल के अलावा साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कोइट्जे, श्रीलंका के दिलशान मधुशंका और न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र का भी नाम था. रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीमों के परखच्चे उड़ा दिए थे. इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इमर्जिंग प्लेयर 2023 चुना गया है.
रचिन रवींद्र ने बल्ले से बोला था हल्ला
रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू 2023 की शुरुआत में किया था. लेकिन महज 6-7 महीनों में इस खिलाड़ी ने दुनियाभर में अपना डंका बजा दिया. रचिन रवींद्र की वर्ल्ड कप में एंट्री हुई और पहले ही मुकाबले से उन्होंने बल्ले से हल्ला बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने 10 मैच में 578 रन ठोक दिए थे. पूरे वर्ल्ड कप में युवा बल्लेबाज के नाम 3 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां दर्ज थी. हालांकि, गेंदबाजी से रचिन ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला नया चेयरमैन, सुप्रीम कोर्ट के वकील को PM ने सौंपी जिम्मेदारी
आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड को 5 साल से किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं जीता है. साल 2018 में इस अवॉर्ड को ऋषभ पंत ने अपने नाम किया था. इसके बाद किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इस अवॉर्ड को नहीं जीता है.
.
Tags: Rachin Ravindra, Team india, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 16:23 IST