
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गौरव अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गौरव अग्रवाल के भाई वैभव अग्रवाल की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले के निवासी गौरव अग्रवाल रविवार को अपनी बेटी और बेटे के साथ कार से यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए कहीं जा रहे थे कि रास्ते में आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे दोनों कार आपस में टकरा गईं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में गौरव अग्रवाल तथा उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गौरव अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि गौरव अग्रवाल के भाई वैभव अग्रवाल की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़