सिलचर:
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि (बराक)घाटी के लोग चाहते हैं तो उनकी सरकार अलग ‘बराक लैंड’ के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तैयार है. शर्मा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यदि बराक घाटी के लोग अलग ‘बराक लैंड’ चाहते हैं तो हम विरोध नहीं करेंगे. हमें इसका विरोध क्यों करना चाहिए? यह बराक घाटी में लिया जाने वाला निर्णय है. हम कुछ नहीं कह सकते.”
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक मुख्यमंत्री के तौर पर एक साथ रहना चाहता हूं. यदि कोई अलग रहना चाहता है तो पहले उसे घाटी के लोगों से सहमति लेनी होगी.” उन्होंने कहा कि यदि घाटी के लोग सामूहिक रूप से अलग ‘बराक लैंड’ की मांग करते हैं, तो सरकार इस मामले पर चर्चा करेगी. शर्मा ने कहा, ‘‘यदि बराक घाटी के लोग अलग होना चाहते हैं तो हम बीच में नहीं आएंगे. यह हमारा काम नहीं है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है और इसे दिसंबर तक विधानसभा में पेश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 15 सितंबर के बाद पूरे राज्य में बाल विवाह के खिलाफ अभियान का दूसरा दौर शुरू होगा.
ये भी पढें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)