यदि आप भी हों बेरोजगार तो यहां से लें प्रशिक्षण, नहीं होगी नौकरी की कमीमोहन ढाकले/बुरहानपुर. बेरोजगारों को रोजगार पाने के लिए बड़ी जददो जहद करना पड़ती है. लेकिन फिर भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है. बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा क्षेत्र में स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सन 2011 से बेरोजगारों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. जिले के सभी लोग रोजगार पा सके.
इस संस्थान की ओर से पहली बार टू व्हीलर मैकेनिक का निशुल्क प्रशिक्षण 25 विद्यार्थियों को दिया गया 30 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब यह सभी बेरोजगार रोजगार पाने लगे हैं. किसी ने अपना खुद का गैरेज डाला है. तो कोई दूसरों के यहां पर टू व्हीलर मोटरसाइकिल सुधार कर रोजगार पा रहा है.
13 साल से संस्था निशुल्क दे रही है प्रशिक्षण
स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कृष्ण कुमार गोखले ने लोकल 18 से कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार देना है. इसलिए संस्थान की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें रहने खाने की सभी व्यवस्था संस्थान की ओर से की जाती है. जिले में पहली बार टू व्हीलर मैकेनिक का निशुल्क प्रशिक्षण 25 बेरोजगारों को दिया गया. 30 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब यह बेरोजगार रोजगार पाने लगे हैं.
आपको भी लेना है प्रशिक्षण तो ऐसे करें आवेदन
यदि इस संस्थान के माध्यम से आप भी बेरोजगार हो और आपको टू व्हीलर मैकेनिक का प्रशिक्षण प्राप्त करना है. तो आप भी स्वयं केंद्र पर पहुंचकर आधार कार्ड समग्र आईडी और पासपोर्ट फोटो जमा करा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. फरवरी मार्च माह में 35 बेरोजगारों को दूसरी बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसको लेकर बेरोजगारों को सबसे पहले आवेदन करना होगा. जिसके बाद संस्थान की ओर से 35 लोगों को प्रशिक्षण के लिए सिलेक्ट किया जाएगा. जिन बेरोजगारों का सिलेक्शन होगा संस्थान उनको 30 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी.
.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 21:26 IST