यतीन्द्र मिश्र और स्नेह पीयूष को ‘शिवना सम्मान’, 30 मार्च को सम्मान समारोह

मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थान शिवना प्रकाशन ने वर्ष 2023 के शिवाना सम्मानों की घोषणा कर दी है. अंतरराष्ट्रीय शिवना सम्मान के लिए हिंदी के चर्चित लेखक यतींद्र मिश्र को चुना गया है. यतींद्र मिश्र को यह सम्मान गीतकार गुलजार पर लिखी उनकी पुस्तक ‘गुलजार साब’ के लिए प्रदान किया जाएगा. ‘शिवना कृति सम्मान’ के लिए स्नेह पीयूष के कविता संग्रह ‘इतना तुम मय होकर’ को चुना गया है. 30 मार्च को सीहोर के क्रीसेंट क्लब में ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

शिवना सम्मानों के लिए बनाई गई चयन समिति के संयोजक, पत्रकार और लेखक आकाश माथुर ने बताया कि शिवना प्रकाशन द्वारा हर वर्ष दो सम्मान प्रदान किए जाते हैं- ‘अंतरराष्ट्रीय शिवना सम्मान’ और ‘शिवना कृति सम्मान’. अंतरराष्ट्रीय शिवना सम्मान वर्ष भर में सभी प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित साहित्य की सभी विधाओं की पुस्तकों में से निर्णायकों द्वारा चयनित एक पुस्तक को प्रदान किया जाता है. ‘शिवना कृति सम्मान’ वर्ष भर में शिवना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में गुणवत्ता तथा विक्रय के सम्मिलित आधार पर एक पुस्तक को प्रदान किया जाता है.

वर्ष 2023 के लिए इन सम्मानों की घोषणा हिंदी की वरिष्ठ लेखिका तथा शिवना प्रकाशन संचालक मंडल की सदस्य सुधा ओम ढींगरा ने अमेरिका से ऑनलाइन की. उन्होंने बताया कि ‘अंतरराष्ट्रीय शिवना सम्मान’ वाणी प्रकाशन से प्रकाशित जीवनीपरक पुस्तक ‘गुलज़ार साब’ के लिए यतीन्द्र मिश्र को प्रदान किया जाएगा. ‘शिवना कृति सम्मान’ कविता संग्रह ‘इतना तुम मय होकर’ के लिए लेखक स्नेह पीयूष को प्रदान किया जाएगा.

शिवना प्रकाशन सम्मान: हरि भटनागर, नीलेश रघुवंशी और अवधेश प्रताप सिंह होंगे पुरस्कृत

शिवना सम्मान चयन समिति के संयोजक आकाश माथुर ने बताया कि वर्ष 2021 और 2022 के सम्मानों की घोषणा तो पहले ही की जा चुकी थी, लेकिन पुरस्कार प्रदान नहीं किए गए हैं. आकाश ने बताया कि 30 मार्च, शनिवार को सीहोर के क्रीसेंट क्लब एंड रिसॉर्ट में एक गरिमामय सम्मान समारोह में इन तीनों वर्षों के सम्मानित रचनाकारों को यह सम्मान प्रदान किए जाएंगे. आकाश माथुर ने बताया कि वर्ष 2021 तथा 2022 के लिए वरिष्ठ साहित्यकार हरि भटनागर और नीलेश रघुवंशी को ‘अंतरराष्ट्रीय शिवना सम्मान’ प्रदान किया जाएगा. ‘शिवना कृति सम्मान’ से अवधेश प्रताप सिंह, ओमप्रकाश शर्मा और आदित्य श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा.

Tags: Bhopal news, Hindi Literature, Hindi Writer, Literature, Sehore news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *